Jamshedpur News : पुराने अस्पताल को शिफ्ट करने में पानी सबसे बड़ी समस्या
Jamshedpur News : एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे नये अस्पताल में साकची स्थित पुराने अस्पताल को शिफ्ट करने को लेकर जिला प्रशासन व एमजीएम अस्पताल प्रबंधन प्रयासरत है.
Jamshedpur News :
एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे नये अस्पताल में साकची स्थित पुराने अस्पताल को शिफ्ट करने को लेकर जिला प्रशासन व एमजीएम अस्पताल प्रबंधन प्रयासरत है. आइटीडीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर दीपांकर चौधरी के नेतृत्व में कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा, अधीक्षक डॉ शिखा रानी, उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी सभी विभागाध्यक्षों के साथ लगातार अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं. विभागाध्यक्षों द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि पानी के बिना अस्पताल चलाना मुश्किल है. प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने बताया कि नये अस्पताल में पानी की समस्या दूर करने के लिए तीन तरह से पानी लाने पर बात चल रही है. पहला मेडिकल कॉलेज के पास बनी टंकी से, दूसरा डिमना लेक तथा स्वर्णरेखा नदी से भी पानी लाया जा सकता है. वहीं अस्पताल चलाने के लिए तत्काल छह बोरिंग कराया गया है. उससे अस्पताल चलाने की बात चल रही है. अस्पताल में लगने वाले उपकरणों की खरीदारी के लिए लगातार टेंडर निकाला जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है