Jamshedpur News :
एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल को चलाने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर मेडिकल कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन के द्वारा पांच बोरिंग करायी गयी है. उन सभी के पाइप को पानी टंकी से जोड़ दिया गया है. जिससे टंकी में पानी आना शुरू हो गया है.पानी आने के बाद अब साकची स्थित पुराने अस्पताल को नये अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी तेज कर दी गयी है. अभी नये अस्पताल में ओपीडी चलाया जा रहा है. इनडोर विभाग को भी शिफ्ट करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

