Jamshedpur News : जनवरी में बाबूडीह में मिलेगा जलापूर्ति कनेक्शन, मोहरदा में बिछेगा पाइप लाइन

Jamshedpur News : बाबूडीह लालभट्ठा व आसपास के क्षेत्रों में पाइप लाइन से जलापूर्ति के लिए कनेक्शन देने की प्रक्रिया जनवरी 2025 में शुरू हो जायेगी. जबकि मोहरदा जलापूर्ति योजना फेज-2 को प्रशासनिक स्वीकृति नगर विकास एवं आवास विभाग से मिलने के बाद अब जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:39 PM

Jamshedpur News :

बाबूडीह लालभट्ठा व आसपास के क्षेत्रों में पाइप लाइन से जलापूर्ति के लिए कनेक्शन देने की प्रक्रिया जनवरी 2025 में शुरू हो जायेगी. जबकि मोहरदा जलापूर्ति योजना फेज-2 को प्रशासनिक स्वीकृति नगर विकास एवं आवास विभाग से मिलने के बाद अब जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू होगा. मोहरदा जलापूर्ति योजना फेज-2 की योजना के विस्तार में आ रही तमाम अड़चनें समाप्त हो गयी है. पहले ही योजना को तकनीकी स्वीकृति विभाग से मिल चुकी है. चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने से काम रूक गया था. अब मोहरदा जलापूर्ति योजना फेज-2 को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद फेज एक में छूटे हुए क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू होगा. वर्तमान में मोहरदा जलापूर्ति का 12 हजार लोगों ने कनेक्शन ले रखा है. वर्तमान में 23 एमएलडी का प्लांट है. टाटा स्टील यूआइएसएल ( पुराना नाम जुस्को ) का कहना है कि बाबूडीह लालभट्ठा व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति योजना को पूर्ण करने में आ रही सभी समस्याओं को दूर करने और परियोजना को यथाशीघ्र पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. साल 2023 में योजना की शुरुआत हुई थी. अब जलापूर्ति के लिए कनेक्शन प्रक्रिया 2025 में शुरू की जायेगी. योजना के शुरू हाेने से नंद नगर, भुइयाडीह ग्वाला बस्ती, बाबूडीह क्षेत्र, लालभट्ठा आदि क्षेत्रों में पाइप लाइन के माध्यम से जलापूर्ति होगी. लगभग 2500 लोगों को कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है.

फेज-2 में बनेगी दो पानी टंकी

मोहरदा जलापूर्ति योजना फेज-2 की लागत लगभग 8 करोड़ रुपये होगी. पानी की दो टंकी ढ़ाई लाख लीटर की बनेगी. एक टंकी भुवनेश्वरी मंदिर के समीप और दूसरी टंकी बिरसानगर जीएसआर पानी टंकी के समीप बनेगी. नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और नया इंटकवेल का भी निर्माण होगा.

2000 हजार लोगों को पाइप लाइन से मिलेगा पानी

मोहरदा जलापूर्ति योजना फेज-2 के पूर्ण होने से 1500 से 2000 हजार लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से पानी मिलेगा. 26 फरवरी 2017 को राज्य सरकार ने मोहरदा जलापूर्ति योजना को टाटा स्टील के हवाले कर दिया है. जुस्को के जिम्मे ही संचालन, जलकर वसूली, रख-रखाव की पूरी जिम्मेदारी है.

फैक्ट फाइल

बाबूडीह लालभट्ठा – साल 2023 में शुरू हुई थी योजना

– जनवरी 2025 में शुरू होगी कनेक्शन देने की प्रक्रिया- लगभग 2500 लोगों को कनेक्शन देने का लक्ष्य

– इन क्षेत्रों में मिलेगा कनेक्शन – नंद नगर, भुइयांडीह ग्वाला बस्ती, बाबूडीह क्षेत्र, लालभट्ठा क्षेत्र आदि

मोहरदा जलापूर्ति योजना फेज-2

– 8 करोड़ रुपये होगी योजना की लगभग लागत राशि

– 2 जगहों पर बनेगी पानी टंकी, भुवनेश्वरी मंदिर के समीप और बिरसानगर जीएसआर के पास- 1500 से 2000 हजार लोगों को मिलेगा कनेक्शन

– इन क्षेत्रों में होगी जलापूर्ति – भुवनेश्वरी मंदिर के आस-पास छूटे हुए क्षेत्र, डुमरीटोला, सुगना कॉलोनी, दासबाड़ा, बिरसानगर जोन-2बी, 3, 6, आदिवासी मैदान, लालटांड़,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version