Jamshedpur News : गोविंदपुर जलापूर्ति योजना से पानी सप्लाई शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस
Jamshedpur News : गोविंदपुर जलापूर्ति योजना से शुक्रवार की सुबह से गोविंदपुर, गदड़ा, परसुडीह व हलुदबनी समेत अन्य बस्तियों में पाइपलाइन से जलापूर्ति शुरू कर दी गयी है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Jamshedpur-landmark-1-1024x683.jpg)
पंचायत प्रतिनिधि व जनता का सहयोग नहीं मिलने से लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत करने में आ रही परेशानी
Jamshedpur News :
गोविंदपुर जलापूर्ति योजना से शुक्रवार की सुबह से गोविंदपुर, गदड़ा, परसुडीह व हलुदबनी समेत अन्य बस्तियों में पाइपलाइन से जलापूर्ति शुरू कर दी गयी है. जलापूर्ति शुरू होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. 5 व 6 फरवरी को एजेंसी जेमिनी इंटरप्राइजेज ने गोविंदपुर जलापूर्ति योजना से पानी सप्लाई बंद कर दी थी. एजेंसी के प्रोपराइटर अरुण ने 12 महीने से पेयजल विभाग द्वारा राशि का भुगतान नहीं होना कारण बताया था. जलापूर्ति ठप होने के बाद 6 फरवरी को आनन-फानन में विभाग के अधिकारियों ने एजेंसी के प्रोपराइटर से बातचीत कर 10 दिनों के अंदर दो महीने की राशि 50 लाख रुपये भुगतान का आश्वासन दिया, जिससे के बाद एजेंसी दोबारा जलापूर्ति शुरू करने को तैयार हुई.पाइपलाइन मरम्मत में ग्रामीणों का नहीं मिल रहा सहयोग
इधर जेमिनी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइट अरुण कुमार ने बताया कि उन्हें हर दिन गोविंदपुर, गदड़ा, परसुडीह व हलुदबनी क्षेत्र से दूरभाष पर लोग संपर्क करते हैं और लीकेज पाइपलाइन को दुरुस्त करने की मांग करते हैं. उन्होंने बताया कि मेन पाइपलाइन की मरम्मत का काम एजेंसी के द्वारा किया जाना है. लेकिन हाउसिंग कॉलोनी की छोटी पाइपलाइन की मरम्मत लाभुकों को खुद करना है. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों का समुचित सहयोग नहीं मिलने की वजह से मरम्मत का काम नहीं हो पा रहा है. जिसकी वजह से हजारों लीटर पानी लीकेज से बहकर बर्बाद हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है