Jamshedpur News : मानगो शांतिनगर में शुरू हुई जलापूर्ति, लोगों ने सरयू राय के प्रति जताया आभार

Jamshedpur News : मानगो शांति नगर इलाके में विगत कई माह से बाधित जलापूर्ति शुरू हुई. इससे इलाके के लोगों में खुशी है. स्थानीय निवासियों ने जदयू महानगर के नेताओं का आभार प्रकट किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:37 PM

Jamshedpur News :

मानगो शांति नगर इलाके में विगत कई माह से बाधित जलापूर्ति शुरू हुई. इससे इलाके के लोगों में खुशी है. स्थानीय निवासियों ने जदयू महानगर के नेताओं का आभार प्रकट किया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि विगत कई महीनों से उनके इलाके में पेयजल सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित थी, जिससे पूरे क्षेत्र में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ था. विधायक सरयू राय के पश्चिमी से विधायक निर्वाचित होने के बाद उन्हें एक उम्मीद दिखाई दी. विधायक सरयू राय के निर्देश पर जदयू नेताओं ने इलाके का भ्रमण किया और पेयजल विभाग के संबंधित अधिकारी से मिलकर शांतिनगर सहित अन्य क्षेत्रों में बाधित जलापूर्ति को पुनः बहाल कराने की पहल शुरू की. जलापूर्ति पुनः बहाल होने के बाद स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र के विधायक सरयू राय एवं जदयू नेताओं का आभार जताया. इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव, कन्हैया ओझा, राहुल तिवारी, विद्यांचल तिवारी समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version