Jamshedpur News : हम तो किसी से डरते ही नहीं हैं, लेकिन सुरक्षा का कोई इंतजाम सरकार ने नहीं किया, यह भी सच है : पप्पू यादव

Jamshedpur News : हम तो किसी से डरते ही नही हैं. कोई भी धमकी से हम हड़कने वाले नहीं है. हम तो मौत से हमेशा से खेलते रहे हैं. 90 के दशक से हम विधायक और सांसद रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 12:11 AM
an image

पप्पू यादव ने ‘प्रभात खबर’ से की खास बातचीत, कहा – सरकार फिर से इंडिया गठबंधन का ही बनेगा

Jamshedpur News :

हम तो किसी से डरते ही नही हैं. कोई भी धमकी से हम हड़कने वाले नहीं है. हम तो मौत से हमेशा से खेलते रहे हैं. 90 के दशक से हम विधायक और सांसद रहे हैं. हमारी सुरक्षा का इंतजाम जो किया जाना चाहिए था, वह इंतजाम नहीं है. यह बातें पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कही. पप्पू यादव जमशेदपुर के दौरे पर आये हैं. उन्होंने यहां ‘प्रभात खबर’ से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि लारेंस बिश्नोई हो या कोई और भी धमकाये, हम डरने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस की ज्यादा से ज्यादा सीटें आयेगी. झामुमो की सरकार बनने वाली है.

चंपाई और बाबूलाल सोरेन भी हारेंगे

पप्पू यादव ने कहा कि चंपाई सोरेन और बाबूलाल सोरेन भी चुनाव में हारेंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने जेल जाने के पहले चंपाई सोरेन को विश्वास के तहत मुख्यमंत्री बनवाया था. चंपाई सोरेन बोल रहे थे कि वे खड़ाऊ रखकर सरकार चलायेंगे, लेकिन उन्होंने पीठ में खंजर भोंकने का काम किया. अब भाजपा उनको ठगकर ले गयी है.

हेमंत को जेल भेजकर पाप भाजपा ने किया, कल्पना को नया नेता पैदा किया

पप्पू यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन को जेल भेजकर भाजपा ने पाप किया है. जनता इसका हिसाब लेगी. उनको जेल भेजकर शेरनी के तौर पर कल्पना सोरेन को एक राज्य स्तर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर का नेता पैदा कर दिया. यहां अब पूरी बहुमत की सरकार इंडिया गठबंधन की बनने वाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version