Jamshedpur News: कचरे पर सियासत नहीं, समाधान चाहिए, प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने बयां की अपनी पीड़ा

Jamshedpur News: जमशेदपुर में प्रभात खबर ने आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा. इस दौरान लोगों ने सबसे बड़ी समस्या यहां वहां पड़े कचरे की ढेर को माना.

By Sameer Oraon | January 5, 2025 8:27 PM
an image

जमशेदपुर : जमशेदपुर के ओल्ड पुरुलिया रोड में रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें स्थानीय लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को सामने रखा. अधिकतर लोगों ने मानगो में कचरे को बड़ी समस्या माना. लोगों ने कहा कि इसका हल दिखाई नहीं देता. इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए, बल्कि इस समस्या का हल निकाला जाना चाहिए. इसके अलावा सिवेज सिस्टम, यातायात, युवाओं में नशापान जैसी समस्याओं को भी लोगों ने उठाया.

आप एक कदम चलिए, हम दो कदम आगे चलेंगे : संजय मिश्र

प्रभात खबर जमशेदपुर के संपादक संजय मिश्र ने कहा कि बिना सुने किसी समस्या का हल नहीं हो सकता. इसलिए हमलोगों ने आपलोगों के बीच आना तय किया. समस्याएं अनगिनत हो गयी हैं, आंदोलन भी आपके बीच से दिखना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर आपका साथी है. हमारा रिश्ता नहीं टूटना चाहिए. आप एक कदम चलिए, हम दो कदम आगे चलेंगे. वहीं, संस्थान के बिजनेस हेड पिनाकी गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार अंसारी ने किया. पेश है इसके मुख्य अंश :

Ranchi Crime: पंडरा में 13 लाख की लूट और फायरिंग मामले में आठ अरेस्ट, अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटे थे रुपए

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

मानगो में कचरा बड़ी समस्या है. इसका हल नहीं निकाला गया तो हम बहुत जल्द गंभीर बीमारियों की चपेट में होंगे. यूरेनियम रेडिएशन भी बड़ी समस्या है. आठ-दस वर्षों में हमलोग बहुत खतरनाक स्थिति में होंगे. मोहल्ला क्लिनिक को एक्टिव करने की जरूरत है.

डॉ आले अली, प्राध्यापक केसीसी

यहां कचरा इतना अधिक है कि कहा जा सकता है कि इन्हीं कचरों पर चलकर आ सको तो आओ/ मेरे घर के रास्ते में कोई गुलिस्तां नहीं है. यातायात भी उतनी ही बड़ी समस्या है. यहां पर नाबालिक बच्चे गाड़ी चलाते हैं. यातायात में सुधार की जिम्मेदारी जिन पर है वे हेलमेट चेकिंग में लगे हैं.

रजी नौशाद

हमारी बस्ती कचरे का ढेर हो गयी है. समस्याएं उठाई भी जाती हैं लेकिन परिणाम सिफर निकलता है. कचरे को डंप करने की जगह नहीं है. बच्चे नशे की तरफ बढ़ रहे हैं. टाइगर मोबाइल रखा जाना चाहिए जो कहां नशा हो रहा है यह देंखे. मीडिया सच सामने लाये.

आयशा खान

मुसलमानों के प्रति एक इमेज बना दिया गया है. लोग मुसलमानों को नफरत की नजर से देखने लगे हैं. इस नजरिये में बदलाव लाने की जरूरत है. कचरे की समस्या का समाधान निकलना चाहिए. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

मो सलीम अख्तर

मानगो में कचरा सड़ रहा है. बीमारी फैलने से बचने के लिए इस पर छिड़काव की जरूरत है. मानगो में सप्लाई का पानी गंदा आ रहा है. शिक्षा की तरफ देखें तो कोल्हान विश्वविद्यालय में वीसी और रजिस्ट्रार नहीं है. समस्या का समाधान नहीं निकल रहा.

डॉ फिरोज इब्राहिम

मानगो में गरीबों के लिए सामुदायिक भवन बनना चाहिए. ताकि वे भी ढंग से शादी-ब्याह कर सके. युवा नशे की तरफ बढ़ रहे हैं. इसके लिए मानगो में विधायक फंड से पब्लिक लाइब्रेरी बनायी जानी चाहिए. जहां नशा से दूर युवा पत्र-पत्रिकाओं को पढ़ सकेंगे.

गौहर अजर

मानगो में बहुत सारी सरकारी जमीन है. जहां कचरे को लेकर यार्ड बनाया जा सकता है. जब तक समस्या का हल नहीं निकल जाता, तब तक हमलोग इसे उठाते रहें. मीडिया की नजर भी इस पर रहे. नगर निगम साफ-सफाई नहीं करवा रही है.

हाफिज अनवर

उर्दू स्कूलों का बुरा हाल है. उर्दू माध्यम के विकल्प के तौर पर बच्चों को हिंदी की पुस्तक दी जा रही है. जबकि बच्चों को मातृभाषा में तालीम देनी चाहिए. इस बात को उठाया जाना चाहिए. एक जमीन का दो-दो मोटेशन हो रहा है.

जियाउल मोबिन

मानगो में कचरे की समस्या का हल नहीं हो रहा. हम सब बहुत जल्द बहुत बड़ी बीमारी के शिकार होने वाले हैं. कचरे को डिस्पोज किया जाना चाहिए. सिवेज सिस्टम भी नहीं है. जगह-जगह डस्टबिन लगाया जाना चाहिए.

प्रो अनवर शहाब

मानगो में जगह-जगह कचरे का अंबार है. जिसे सरकारी अधिकारी अनदेखा कर दे रहे हैं. हम शिकायत करते हैं, लेकिन अपनी जिम्मेदारी को नहीं देख पाते. हम समस्या के समाधान को लेकर व्यक्तिगत तौर पर क्या कर रहे हैं यह भी देखने की जरूरत है.

सुश्रिता रॉय

हमें खुद के अंदर भी झांकना चाहिए. हम अपनी सफाई पर कितना ध्यान दे रहे हैं. गंदा पानी रोड पर बहा रहे हैं. चेपापुल के पास भी इस तरह की समस्या है. इस हल अपने स्तर से भी निकाला जा सकता है.

इमाम असलम रब्बानी

हमारे यहां यातायात बड़ी समस्या है. कचरे की समस्या को लेकर देखें तो सब्जी के वेस्ट से डिकंपोस्ट बनाया जा सकता है. हमलोगों को डस्टबिन का इस्तेमाल करना चाहिए. यह एक दिन का नहीं कंटीन्यूअस प्रोसेस है.

शफीक अहमद

मानगो में कचरा समस्या है. थ्री आर इसका समाधान हो सकता है. मतलब रिड्यूस, रियूज और रिसाइकिल. रिसाइकिल करना सरकार की जिम्मेदारी है. वेस्ट लैंड दूर बनना चाहिए. केवल इच्छाशक्ति की कमी के कारण समस्या है.

सैयद नुरुज्जमां

पारडीह से बालीगुमा तक के जीवन स्तर को देखा जाना चाहिए. लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा है. दिन-ब-दिन कचरा बढ़ता ही जा रहा है. इसके निस्तारण का काम होना चाहिए.

अपूर्व पॉल

अखबार आइना होता है. इसलिए लोगों की समस्याओं को उजागर करना चाहिए. कचरा समस्या है, लेकिन यहां गंदगी के अंदर राजनीति हो रही है. मानगो में यातायात समस्या भी गंभीर है.

मुमताज अहमद

लोगों को जागरूक करने का भी काम होना चाहिए. कचरे का रिसाइकिल हो. इसके लिए जगह-जगह छोटे-छोटे प्लांट लगे. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

मो कफिल

कचरा और यातायात की समस्या मानगो से दूर होना चाहिए. इसके लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. जब तक इसका हल नहीं हो जाये इसे उठाते रहना चाहिए.

अकरम खान

राजनीति नहीं हो तो हर समस्या का समाधान निकल जायेगा. इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत है. यह लड़ाई हम सभी को मिलकर लड़ना चाहिए.

खालिद इकबाल

कचरा फेंकने के लिए जगह नहीं मिल रही है. इसलिए सुनने में आ रहा है कि अब बालीगुमा में कचरा फेंकने का प्लान है. इस तरफ देखा जाना चाहिए. यातायात की समस्या भी मुंहबाए है.

ताहिर हुसैन

जहां कचरा है वहां से उठ नहीं रहा है. दूसरी तरफ कचरा सही जगह पर फेंका भी नहीं जा रहा है. डस्टबिन नहीं है. जगह-जगह डस्टबिन रहना चाहिए. इसको लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है.

नादिर खान

अभी नयी परंपरा चल गयी है. आजकल सड़कें आधी बन रही है. जगह छोड़ने पर वहां पानी जमा हो जाता है. दूसरी तरफ जो सड़क बन रही है, उसकी मुटाई भी कम रहती है.

मतिनुल हक अंसारी

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन 56 लाख महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2500 रुपए, कैसी है तैयारी?

Exit mobile version