तीन युवकों पर मारपीट व उस्तरा से हमला कर घायल करने का आरोप
एक फरवरी को भी मारपीट कर पांच हजार रुपये छीनने का है आरोप
पीड़ित का आरोप पूर्व की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई, पुलिस बोली, जानकारी नहीं
Jamshedpur News :
गोलमुरी थाना क्षेत्र के मनीफीट मधुसुदन अपार्टमेंट के पास एक फास्ट फूड विक्रेता रौशन कुमार पर बदमाशों ने उस्तरा से हमला कर दिया. घायल अवस्था में युवक को एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. घटना मंगलवार की शाम करीब 7 बजे की है. आरोप है कि शराब पीने के लिए चिकन देने से मना करने पर तीन बदमाशों ने दुकानदार के गले पर उस्तरा से हमला कर दिया. पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने पूर्व में भी मारपीट की है, जिसकी शिकायत गोलमुरी थाने में की गयी थी, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. वहीं गोलमुरी थाना प्रभारी का कहना है कि पूर्व की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है.घटना के संबंध में रौशन कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से सासाराम बिहार का रहने वाला है. वर्तमान में मनीफीट बस्ती में किराये के मकान में रहता है. मधुसुदन अपार्टमेंट के पास फास्ट फूड का ठेला लगाता है. शाम करीब सात बजे उसके दुकान पर नामदा बस्ती गुरुद्वारा के पास रहने वाले बब्बे, बब्बे का बड़ा भाई और मीट पुलाव नाम के तीन युवक आये और शराब पीने के लिए पहले चिकन और चाउमीन मांगा. जब रौशन ने उसे देने से इनकार किया, तो तीनों ने उसे बात करने की बात कह एक सैलून के पास लेकर गया. वहां तीनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान सैलून से बब्बे ने उस्तरा निकाला और उसके गर्दन पर हमला कर दिया. गर्दन पर हमला करने के बाद तीनों मौके से फरार हो गये. मारपीट होता देख रौशन का भाई मौके पर पहुंचा. उसने घटना की जानकारी गोलमुरी थाना को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रौशन को इलाज के लिए एमजीएम भिजवायी.
एक फरवरी को ठेला पलट छीन लिये थे पांच हजार रुपये
रौशन ने बताया कि बब्बे और उसके भाई ने उस पर तीसरी बार हमला किया है. इसके पूर्व भी दो बार उन लोगों ने मारपीट की है. एक फरवरी को भी बब्बे, उसके भाई और कुछ अन्य लड़के उसकी दुकान पर आकर चाउमीन मांग रहे थे. मना करने पर गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर ठेला पलट दिया. साथ ही गल्ला से पांच हजार रुपये भी निकालकर भाग गये.गोलमुरी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
रौशन और उसके परिवार के लोगों ने बताया कि पूर्व में हुई मारपीट के मामले में गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत करने के बाद रौशन को उन लोगों ने धमकी भी दी थी. मगर पुलिस ने उसके आवेदन पर गंभीरता नहीं दिखायी.वर्जन…
पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत की गयी है, जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. जहां तक पूर्व में की गयी शिकायत का सवाल है, तो इसकी कोई जानकारी नहीं है.
राजन कुमार, थाना प्रभारी, गोलमुरीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है