चुनाव रिजल्ट के दो सप्ताह बाद भी निर्वाचित कमेटी को नहीं मिला चार्ज
जल्द होगा निर्णय, विशेष बैठक आज, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के दिशा-निर्देश का हो रहा इंतजार
Jamshedpur News :
जिला बार एसोसिएशन चुनाव का रिजल्ट आये दो सप्ताह बीत गये. बावजूद इसके निर्वाचित कमेटी को अबतक चार्ज नहीं मिला है. जबकि चुनाव कमेटी ने रिजल्ट के बाद निर्वाचित नयी कमेटी को सर्टिफिकेट भी सौंप दिया है. चुनाव के बाद कमेटी के संचालन को लेकर तदर्थ कमेटी व नयी कमेटी आमने-सामने है. फिलहाल तदर्थ कमेटी व नयी कमेटी झारखंड स्टेट बार काउंसिल के दिशा-निर्देश का इंतजार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक नयी कमेटी की विशेष बैठक बुलायी गयी है. उक्त बैठक के बाद स्टेट बार काउंसिल को वस्तु स्थिति की जानकारी देते हुए चार्ज लेन-देने के संबंध मार्ग-दर्शन मांगा जायेगा.क्या कहते हैं जिम्मेवार
चुनाव के बाद अबतक चार्ज लेन-देन को लेकर सब चुप हैं. लेकिन शनिवार को बैठक बुलायी गयी है. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है.
आरएन दास, नव निर्वाचित अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन
जिला बार एसोसिएशन की नयी कमेटी को जल्द चार्ज मिलेगा. शनिवार को विशेष बैठक बुलाने की जानकारी मिली है. स्थिति स्पष्ट है.
राजेश शुक्ला, वाइस चेयरमैन स्टेट बार काउसिंल
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में नव निर्वाचित ऑफिसर बेयरर व कमेटी को सर्टिफिकेट दे दिया गया है.
वीरेंद्र सिंह, सदस्य, चुनाव कमेटी, जिला बार एसोसिएशन
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के निर्देश से जिला बार एसोसिएशन के चुनाव तक तदर्थ कमेटी का संचालन नियमानुसार किया गया है.
लाला अजित कुमार अंबष्ठ, चेयरमैन,जिला बार एसोसिएशनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है