Jamshedpur News :
ठंड की दस्तक के साथ ही नगर निकाय क्षेत्रों में अलाव जलना शुरू हो गया है. सोमवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जुगसलाई नगर परिषद और मानगो नगर निगम की ओर से चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. मानगो नगर निगम की ओर से पारडीह चौक, डिमना चौक और मानगो चौक में अलाव जलाया गया.सुबह से ही गर्म कपड़े में दिखे लोग
मानगो में पिछले एक सप्ताह से अलाव जलाया जा रहा है. जबकि जेएनएसी एरिया में सोमवार से साकची, बिष्टुपुर सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में अलाव जलाये गये. सोमवार की सुबह बारिश के बाद मौसम में तेजी से हुए बदलाव का असर लोगों के पहनावे पर दिखा. दिन में ही लोग गर्म कपड़े में नजर आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है