Jamshedpur News :
गोलमुरी मुस्लिम बस्ती निवासी व सेवानिवृत्त टाटास्टीलकर्मी महमूद आलम का एटीएम कार्ड बदलकर बदमाशों ने 73 हजार रुपये की निकासी कर ली. घटना गत एक फरवरी की है. इस संबंध में महमूद आलम ने गोलमुरी थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में महमूद आलम ने बताया है कि गत एक फरवरी को वे बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम से स्टेटमेंट निकालने गये थे. स्टेटमेंट निकालने के बाद जब मैं एटीएम से बाहर निकला तो दो युवक वहां खड़े थे. उन्होंने कहा कि आपका पूरा स्टेटमेंट नहीं निकला है. इस क्रम में उन्होंने मेरा एटीएम कार्ड बदल दिया. कुछ समय बाद मोबाइल पर खाता से 73 हजार रुपये निकालने का मैसेज आया. पुलिस के अनुसार बदमाशों का पता लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है