Jamshedpur News :
एडीजे-8 के. पट्टादार के कोर्ट में मंगलवार को विक्रम सिंह हत्याकांड की सुनवाई थी, मगर गवाह के नहीं आने की वजह से सुनवाई टल गयी. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता तापस मित्रा, अधिवक्ता अखिलेश सिंह मौजूद थे. मालूम हो कि तीन साल पूर्व 2 मई 2021 को पैसे के लेनदेन का मामला सुलझाने को लेकर ओम नारायण सिंह उर्फ टुनटुन सिंह के एबी पैलेस होटल में गोली लगने से विक्रम सिंह की मौत हो गयी थी.घटना के बाद मृतक के भाई अमर प्रताप सिंह के बयान पर ओम नारायण सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, उसके पुत्र अभिषेक सिंह, समधी राजकुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, विक्रम सिंह के चाचा शत्रुघ्न सिंह, उसकी पत्नी सुनीता सिंह और पुत्र आकाश सिंह के खिलाफ जुगसलाई थाना में आपराधिक षड्यंत्र के तहत हत्या का केस किया गया था. इसके अलावा इस मामले में अलग से परसुडीह थाना में आर्म्स एक्ट का केस भी दर्ज किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है