Jamshedpur News : परसुडीह में इलाज के दौरान महिला की मौत, ससुरालवालों पर हत्या का केस दर्ज, पति हिरासत में

Jamshedpur News :परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह स्थित वैष्णवी अपार्टमेंट के पास की रहने वाली आरती देवी (34 वर्ष) का टीएमएच में बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:34 AM
an image

मृतका के पिता ने पति, सास-ससुर, देवर, ननद और ननदोई को बनाया आरोपी

मृतका के पिता ने कहा- बेटी के बदन पर कई जगह गहरे जख्म के निशान

Jamshedpur News :

परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह स्थित वैष्णवी अपार्टमेंट के पास की रहने वाली आरती देवी (34 वर्ष) का टीएमएच में बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस मामले में आरती देवी के पिता विगन राम ने पति संजीव कुमार, ससुर श्रीमंत प्रसाद, सास उर्मिला देवी, राजीव, पंकज, प्रभा देवी, कंचन देवी और अशोक राम के खिलाफ पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. इस मामले में परसुडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरती देवी के पति संजीव कुमार को हिरासत में ले लिया है. घटना 24 दिसंबर की है.मृतका आरती के पिता विगन राम ने बताया कि 25 दिसंबर को बेटी के ससुराल वालों का फोन आया और बताया कि किचन में गिरने से उसकी बेटी की मौत हो गयी है. फिर उन्होंने परसुडीह पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. साथ ही उनके पहुंचने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं कराने की बात कही. जब परिजन 26 दिसंबर की सुबह जमशेदपुर पहुंचे और बेटी के शव को देखा तो बेटी के बदन पर कई जगहों पर चोट के निशान थे. उनका आरोप है कि उनकी बेटी की पिटाई कर ससुराल वालों ने मिलकर हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि बेटी को अस्पताल में भर्ती करने के दौरान ससुराल वालों की ओर से कोई भी सूचना नहीं दी गयी. जब उनकी बेटी की मौत हो गयी तो उन लोगों ने मरने की खबर फोन कर दी.वहीं आरती देवी के ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि आरती किचन में खाना पका रही थी. किचन में पैर फिसल कर गिरने पर उसके सिर में चोट लगी. उसके बाद उसे वे लोग सदर अस्पताल लेकर गये. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद आरती को रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन वे लोग उसे टीएमएच लेकर गये. जहां इलाज के दौरान 25 दिसंबर को आरती की मौत हो गयी. आरती की मौत के बाद परिवार के लोगों ने उसकी जानकारी मायके पक्ष को दी.

मायके पक्ष के लोगों ने किया हंगामा

आरती के ससुराल पहुंचने के बाद मायके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया. ससुराल में तोड़फोड़ भी की. साथ ही मारपीट करने का प्रयास भी किया. सूचना मिलने के साथ ही आसपास के कई लोग मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. वहीं सूचना मिलने पर परसुडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसके बाद पति को पकड़ कर थाना लेकर गयी.

वर्जन…

आरती देवी की मौत के मामले में आरती के पिता के बयान पर पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. मृतका के बदन पर गंभीर चोट के निशान पाये गये हैं. पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है.

फैज अहमद, थाना प्रभारी, परसुडीह.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version