Jamshedpur Crime News : मानगो में महिला के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर की मारपीट
Jamshedpur Crime News : मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-15 में बुधवार की रात बुलेट पर सवार बदमाश ने स्कूटी सवार महिला के साथ छेड़खानी की. महिला व उसकी सहेली ने जब विरोध किया तो युवक ने गाली-गलौज और मारपीट की.
Jamshedpur Crime News :
मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-15 में बुधवार की रात बुलेट पर सवार बदमाश ने स्कूटी सवार महिला के साथ छेड़खानी की. महिला व उसकी सहेली ने जब विरोध किया तो युवक ने गाली-गलौज और मारपीट की. इस बीच युवक ने फोन कर अपने साथियों को भी बुला लिया. नजारा देख दो युवक बीच-बचाव करने पहुंचे तो युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की. मारपीट करने वालों में शेरू व उसके साथी थे. गुरुवार को इस मामले में महिला ने मानगो थाना और एसपी से शिकायत की है. महिला के अनुसार बुधवार की रात वह सहेली के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी. रास्ते में जवाहरनगर रोड नंबर-15 के पास बुलेट पर सवार युवक ने दुपट्टा खींचा. मैंने विरोध किया तो उसने फोन कर साथियों को बुला लिया. युवक ने गाली-गलौज कर मारपीट भी की. पुलिस के अनुसार आरोपियों का पता लगाया जा रहा है.टेल्को : कार्तिक पर फायरिंग का आरोपी बापी गिरफ्तार, हथियार बरामद
Jamshedpur Crime News :
टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को महानंद बस्ती में आपसी विवाद को लेकर दोस्त पर फायरिंग करने के आरोपी बापी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने फायरिंग के दौरान प्रयोग में लाया गया हथियार भी बरामद कर लिया है. शुक्रवार को पुलिस फायरिंग कांड का उद्भेदन कर सकती है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी. सोनू के बयान पर उसके साथी बापी सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. बापी सिंह के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. वह पूर्व में भी जेल जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है