Jamshedpur News : मजदूरों ने श्रम अधीक्षक से फाइनल सेटलमेंट की राशि दिलाने की मांग की

Jamshedpur News : सामाजिक सेवा संघ के बैनर तले मजदूरों ने टाटा मोटर्स के वेंडर आइ अहमद एंड संस से फाइनल सेटलमेंट की राशि भुगतान कराने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 6:31 PM

Jamshedpur News :

सामाजिक सेवा संघ के बैनर तले मजदूरों ने टाटा मोटर्स के वेंडर आइ अहमद एंड संस से फाइनल सेटलमेंट की राशि भुगतान कराने की मांग की है. सोमवार को मजदूरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र श्रम अधीक्षक को सौंपा है. सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष सह झामुमो नेता राजेश सामंत ने बताया कि मजदूर ने वेंडर के अधीन करीब 19 वर्ष तक काम किया है. लेकिन वर्ष 2023 में उसे काम से बैठा दिया गया. मजदूर तबसे आज तक फाइनल सेटलमेंट देने की मांग उठाते रहे हैं. लेकिन वेंडर बार-बार टाल-मटोल करता रहा है. सामंत ने श्रम अधीक्षक से मामले की उचित जांच कर मजदूरों को न्याय दिलाने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत के अलावा मुखिया शिवलाल लोहरा, महिला नेत्री पिंकी सिंह, झारखंड आंदोलनकारी नेता छोटे सरदार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version