Jamshedpur News : बस्ती के बच्चों को यंग इंडियंस की टीम ने यातायात के प्रति किया जागरूक
Jamshedpur News : यंग इंडियंस, जमशेदपुर शाखा की ओर से राम बड़ाई बस्ती में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दो प्रमुख सत्र आयोजित किये गये.
Jamshedpur News :
यंग इंडियंस, जमशेदपुर शाखा की ओर से राम बड़ाई बस्ती में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दो प्रमुख सत्र आयोजित किये गये. जिसमें समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बस्ती के लोगों व बच्चों को यातायात के नियमाें के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गयी. यातायात के नियमों का पालन करने पर विशेष रूप से जोर दिया गया. इस मौके पर बच्चों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली. कार्यक्रम के तहत साइकिल चालकों की सुरक्षा के लिए टीम ने रेडियम स्टीकर तैयार किये. इस दौरान बस्ती के सभी साइकिलों पर रेडियम स्टीकर चिपकाया गया. जिससे कम रोशनी में साइकिल चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. राम बड़ाई बस्ती के निवासियों ने यंग इंडियंस जमशेदपुर की इस पहल की काफी सराहना की और आभार व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है