Jamshedpur News : ट्रक चालक के साथ मारपीट करने वाले युवकों ने एसआई पर किया हमला, दो गिरफ्तार
Jamshedpur News : जुगसलाई में ट्रक चालक की कुछ युवक पिटाई कर रहे थे. छुड़ाने के दौरान जुगसलाई थाना के एसआई तापेश्वर बैठा पर भी युवकों ने हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
एक युवक फरार, तलाश में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
जुगसलाई में ट्रक चालक की कुछ युवक पिटाई कर रहे थे. छुड़ाने के दौरान जुगसलाई थाना के एसआई तापेश्वर बैठा पर भी युवकों ने हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जेल जाने वालों में परसुडीह का रहने वाला राहुल कुमार और एनआइटी का गौरव झा शामिल है. वहीं मारपीट में शामिल एक अन्य युवक रोहित यादव मौके से फरार हो गया. घटना बुधवार की देर रात करीब एक बजे की है. घटना के संबंध में जुगसलाई पुलिस ने बताया कि जुगसलाई रेलवे फाटक के पास कार सवार तीन युवक एक ट्रक चालक की पिटाई कर रहे थे. उसी दौरान जुगसलाई थाना प्रभारी पहुंचे और मामले को शांत कराया. उस दौरान पुलिस से भी तीनों युवक उलझ गये. युवकों ने कहा कि ट्रक चालक ने उनकी कार में धक्का मारा है. थाना प्रभारी नित्यानंद ने ट्रक चालक और कार सवार युवकों को थाना चलने को कहा. एसआई तापेश्वर बैठा को ट्रक चालक के साथ ट्रक लाने के लिए कहा गया. थोड़ी देर के बाद तापेश्वर बैठा ने थाना प्रभारी को फोन कर कहा कि तीनों लड़के मिल कर ट्रक चालक और उनकी पिटाई कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने राहुल और गौरव को गिरफ्तार कर लिया. जबकि रोहित मौके से फरार हो गया. इस मामले में केस दर्ज कर दोनों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है