Jamshedpur News : युवाओं को जिले में ही रोजगार मिले, इस दिशा में करें प्रयास : डीसी

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने गुरुवार को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के योजनाओं की समीक्षा जिला सभागार में की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:37 AM

स्कील डेवपमेंट कर रोजगार देने का करें प्रयास : उपायुक्त

निजी कंपनियों के डिमांड के अनुरुप युवाओं को करें प्रशिक्षित

उपायुक्त ने की श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षा

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने गुरुवार को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के योजनाओं की समीक्षा जिला सभागार में की. उपायुक्त ने स्कील डेवपमेंट से जुड़े टीम को जिले में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को तैयार कर उन्हें रोजगार देने का प्रयास करने का लक्ष्य दिया. जिले में वर्तमान में 17 स्कील डेवलपमेंट सेंटर संचालित है. इसमें वर्ष 2023-24 में संचालित 10 स्कील सेंटर में नामांकित 9270 बच्चों में 5937 का प्लेसमेंट हुआ है. बिरसा योजना अंतर्गत सेल्फ इंप्लॉयड टेलर, डॉमेस्टिक डाटा इंट्री ऑपरेटर, सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना में मल्टी स्कील टेक्निशियन, ब्यूटी थेरेपिस्ट और दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के माध्यम से सैंपलिंग टेलर, इलेक्ट्रिशियन, सीएनसी ऑपरेटर, जीडीए आदि का प्रशिक्षण कुल 17 केंद्रों में दिया जा रहा है. इसमें बिरसा योजना के 5 ट्रेनिंग पार्टनर, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के 9 ट्रेनिंग पार्टनर व सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के लिए 3 ट्रेनिंग पार्टनर संबद्ध है, जो जिले के अलग-अलग प्रखंडों में युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं.बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला के कौशल प्रशिक्षित युवाओं को जिला में ही रोजगार मिले, अधिकारी इस दिशा में प्रयास करें. पूर्वी सिंहभूम व आसपास के जिलों में अवस्थित निजी कंपनियों के डिमांड को समझें, युवाओं को उसी अनुरूप प्रशिक्षित करें, ताकि उनके सामने रोजगार के ज्यादा विकल्प हों. वहीं अन्य राज्यों में संचालित उद्योगों से भी निरंतर संपर्क में रहकर प्रशिक्षित बच्चों के समायोजन की दिशा में कार्य करें. इसके अलावा उपायुक्त ने श्रम विभाग की समीक्षा में मजदूरों के निबंधन की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं बीडीओ से समन्वय बनाते हुए पंचायत जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जिले के अप्रवासी मजदूरों की जानकारी जुटाएं एवं उनका निबंधन कराएं. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मजदूर वर्ग के लोगों को दिलाएं. बैठक में उपायुक्त के अलावा परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपाकंर चौधरी समेत सभी विभागीय पदाधिकारी एवं ट्रेनिंग पार्टनर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version