Jamshedpur News : कदमा में अवैध निर्माणाधीन भवन पर चला बुलडोजर

Jamshedpur News : कदमा में गुरुवार को एचएम बिल्डर की ओर से कराये जा रहे अवैध निर्माणाधीन भवन को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. चार जेसीबी की मदद से अभियान सुबह 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 10:08 PM

बीपीएलई, जेपीएलई वाद में अतिक्रमण हटाने का आदेश हुआ था पारित

बिल्डर कुणाल सिंह ने 25 डिसमिल जमीन से संबंधित पेपर नहीं किया था जमा

Jamshedpur News :

कदमा में गुरुवार को एचएम बिल्डर की ओर से कराये जा रहे अवैध निर्माणाधीन भवन को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. चार जेसीबी की मदद से अभियान सुबह 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चलाया गया. बीपीएलई, जेपीएलई वाद में कदमा थाना क्षेत्र के अधिसूचित क्षेत्र के वार्ड नंबर-2, खाता नंबर-1217, प्लॉट नंबर-55/ 2797 रकवा- 25. 60 डिसमिल से अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित किया था. संभावित विरोध को देखते एसडीओ के आदेश से कार्यपालक पदाधिकारी सुदीप्त राज को दंडाधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया था. टीम सुबह 11 बजे के लगभग दल-बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची. हालांकि भवन मालिक की ओर से समय की मांग की गयी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई आदेश न्यायालय से नहीं होने का हवाला देते हुए अभियान जारी रखा. शुक्रवार को भी अभियान चलाया जायेगा.

बीपीएलई, जेपीएलई वाद में एचएम बिल्डर, कुणाल सिंह के कदमा उलियान साइड में 25 डिसमिल सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप था. इस मामले में बीपीएलई, जेपीएलई वाद दायर कर मामले की सुनवाई की गयी. सुनवाई के दौरान एचएम बिल्डर, कुणाल सिंह की ओर से जमीन के कागजात पेश नहीं किये गये. जिसके बाद अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया गया. जिसके बाद सात दिनों के अंदर जमशेदपुर सीओ ने स्वयं अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. समय अवधि समाप्त होने पर गुरुवार को अभियान चला निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान वरीय दंडाधिकारी के तौर पर जमशेदपुर सीओ मनोज कुमार नियुक्त किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version