दो बाइक पर सवार होकर आये थे चार हमलावर
दो फरवरी 2024 को मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में राजा सिंह की गोली मारकर हुई थी हत्या
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर थाना अंतर्गत गरमनाला मोड़ के पास गुरुवार की रात दो बाइक पर सवार चार युवकों ने मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी रोहित सिंह पर फायरिंग कर दी. गोली चलने पर रोहित सिंह अपनी बाइक छोड़कर बगल के जंगल में छुप गया. फायरिंग करने के बाद हमलावर साकची की ओर फरार हो गये. घटना रात करीब नौ बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर रोहित सिंह के पिता राम प्रवेश सिंह समेत अन्य घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है.बता दें कि रोहित सिंह के भाई राजा सिंह की दो फरवरी 2024 को मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. राजा सिंह दौड़कर एक दुकान में छुप गया था, जिसके बाद हमलावर उसका पीछा करते दुकान में पहुंचे और घुसकर उसे गोली मारी थी.
घटना की कहानी पीड़ित की जुबानी
मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी रोहित सिंह ने बताया कि मैं आदित्यपुर में एक कंपनी में काम करता हूं. काम खत्म कर घर लौट रहा था. मुझे साकची बाजार जाना था. इसी बीच बिष्टुपुर जेनरल गेट सिग्नल के पास से आगे बढ़ने पर एक बाइक पर सवार दो युवक ने पहले आवाज देकर रुकने को कहा, फिर ओवरटेक किया. इसी बीच दूसरे बाइक पर सवार दो युवक पीछे से पहुंचे. इसमें से एक युवक ने फायरिंग कर दी. चारों युवकों ने हेलमेट पहना था. गोली चलाने वाला युवक सफेद रंग का कुर्ता पहने था. गोली चलते ही मैं बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. करीब 20 मिनट तक जंगल में रहने के बाद धीरे- धीरे राजेंद्र विद्यालय के पास बाहर निकला. वहां एक कार खड़ी थी. जिसके बाद जान में जान आयी. रोहित सिंह के अनुसार गत दो फरवरी 2024 को भाई राजा सिंह की युवकों ने गोली मारकर मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में हत्या कर दी थी. उक्त मामले में प्रवीर व उसके साथी जेल गये थे. हालांकि कुछ युवक अभी जमानत पर हैं. रोहित सिंह के अनुसार वह हमलावर को नहीं पहचानते, क्योंकि उनलोगों ने हेलमेट पहन रखा था. मुझे साकची बाजार जाना था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है