Jamshedpur News : श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में जल्द खुलेगा एनआईसीयू व कार्डियक ओपीडी
Jamshedpur News : बिष्टुपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल परिसर में बुधवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने केक काट कर किया.
सितंबर में 100 से अधिक सुरक्षित प्रसव कराये गये
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल परिसर में बुधवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने केक काट कर किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि चिकित्सा सेवा में फार्मासिस्ट का काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है. डॉक्टर सिर्फ दवा लिखते हैं, लेकिन उसे खिलाने का काम फार्मासिस्ट करते हैं. उन्होंने कहा कि सभी हॉस्पिटल व दवा दुकानों पर फार्मासिस्टों की तैनाती होती है.वहीं, अस्पताल के ट्रस्ट ऑफिसर सौम्या ने बताया कि सितंबर माह में दो उपलब्धि मिली है. पहला इस माह सबसे अधिक 100 से अधिक प्रसव कराया गया. जबकि दूसरा जब से अस्पताल खुला है अभी तक एक हजार से अधिक प्रसव भी पूरा हो गया. इसके साथ जल्द ही अस्पताल में निओनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट एनआईसीयू और दूसरा कार्डियक ओपीडी खोली जायेगी. एनआईसीयू में गंभीर बच्चों का इलाज हो सकेगा. वहीं, कार्डियक ओपीडी में अगर कोई बच्चा हृदय रोग से ग्रसित मिलता है तो उसे रायपुर भेजकर नि:शुल्क सर्जरी करायी जायेगी.ज्ञात हो कि श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बिल काउंटर नहीं है. यहां दवा से लेकर जांच और इलाज सबकुछ नि:शुल्क होता है. अभी तक 1068 प्रसव हुआ है. वहीं, यहां प्रसव कराने से लेकर गर्भवती का ओपीडी, नेत्र ओपीडी, शिशु ओपीडी व अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल, डॉक्टर बी. कामेश्वरी, डॉक्टर पूनम कुमारी, धर्मेंद्र सिंह, सौम्या, रवि किरण, गौरव कुंडू, सुबा राव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है