साकची पुराना बस स्टैंड रोड से अतिक्रमण हटाया, साकची पार्किंग से ठेला-खोंचा वाले को भी भगाया

Encroachment removed from Sakchi Old Bus Stand Road, push cart vendor also removed from Sakchi parking

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 12:16 AM

शहर में अक्षेस प्रशासन की टीम द्वारा यह तीन कार्रवाई लगातार की जायेगी

1. साकची समेत शहर में सभी पार्किंग क्षेत्र में अब कोई दुकान, गुमटी, ठेला व खोंचा नहीं लगेगा. पकड़े जाने पर जुर्माना, सामान-ठेला व दुकान जब्त होगा.

2. शहर में निर्धारित पार्किंग क्षेत्र के बाहर अवैध रूप से गाड़ी खड़ी करने पर ऐसे गाड़ी मालिकों से भी जुर्माना वसूल किया जायेगा.

3. दुकानों के बाहर सीढ़ी बना लेने व अवैध रूप से बोर्ड लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जुर्माना वसूल किया जायेगा, ऐसे सीढ़ी व बोर्ड जब्त किये जायेंगे.

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

मंगलवार को जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन की टीम ने साकची पुराना बस स्टैंड रोड से अतिक्रमण हटाया. साकची पार्किंग से दुकान व ठेला-खोंचा वालों को भी हटाया गया. इसमें स्ट्रेट माइल रोड में पत्ता मार्केट, सिटी स्टाइल-कोलकाता बाजार लाइन में विशेष अभियान चलाया गया. घंटों चले कार्रवाई के दौरान अक्षेस प्रशासन की सख्ती करने पर सड़क पर अवैध रूप से दुकान लगाने वाले दर्जनों दुकानदारों से 37,500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. वहीं दुकान के बाहर अवैध रूप से समान रखने वाले 20 दुकानदारों का सामान जब्त करने की कार्रवाई ऑन स्पॉट की गयी.

गौरतलब हो कि जमशेदपुर के फुटपाथ का अतिक्रमण कर दुकान लगने से लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर जेएनएसी ने अभियान शुरू की है. इसकी शुरुआत साकची क्षेत्र से की गयी. इस दौरान फुटपाथ पर लगाये गये ठेला व खोमचा को हटाया गया. वहीं स्थायी दुकानों के बाहर रखे सामानों की जब्ती की गयी और जुर्माना भी वसूला. साथ ही वहां किसी भी सूरत में दोबारा दुकान नहीं लगाने की स्पष्ट चेतावनी दी गयी. दोबारा पकड़ाये जाने पर सामान जब्त करने व जुर्माना की वसूली करने की बात कही. अभियान में जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन की ओर से अरविंद तिर्की व अन्य पदाधिकारी व बल मौजूद थे. गौरतलब हो कि कोविड काल में साकची बसंत सिनेमा के समीप पार्किंग के खुले क्षेत्र में दूर-सोशल दूरी का पालन करते हुए सब्जी दुकान लगाने के लिए प्रशासन ने सशर्त अनुमति दी थी, लेकिन कोविड काल बीतने के बाद भी दुकान लगा रहे थे.

वर्जन

—–

साकची में पार्किंग एरिया में अब कोई दुकान, ठेला-खोंचा नहीं लगेगा. पार्किंग की जगह में गाड़ियां पार्किंग की जायेगी. पार्किंग के बाहर जहां-तहां कोई गाड़ी खड़ी नहीं करेगा. यह कदम अक्षेस प्रशासन ने आम लोगों की सुविधा के लिए उठाया है.

– कृष्ण कुमार, उपनगर आयुक्त जमशेदपुर अक्षेस.