Jamshedpur News : मुखियाडांगा में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
Jamshedpur News : एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा में बुधवार को वाहन के धक्के से स्थानीय निवासी नरेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये. धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
Jamshedpur News :
एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा में बुधवार को वाहन के धक्के से स्थानीय निवासी नरेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये. धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल नरेश शर्मा को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक वाहन पेंटिंग का काम करता था. जानकारी के अनुसार नरेश शर्मा बाइक से सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन बाइक में धक्का मार फरार हो गया. वहीं नरेश गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा की जानकारी मिलने पर मृतक नरेश शर्मा के परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. पुलिस धक्का मारने वाले वाहन का पता लगाने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है