Jamshedpur News : सीमा देवी हत्याकांड में एक गवाह मुकरी, दूसरे ने नहीं दिया स्पष्ट जवाब

Jamshedpur News : एडीजे-8 के पट्टादार के कोर्ट में सोमवार को सोनारी थाना में दर्ज सीमा देवी हत्याकांड में गठित पुलिस टीम में शामिल पदाधिकारी सह वर्तमान में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार की गवाही हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:36 PM

गठित टीम के पदाधिकारी समेत तीन की हुई गवाही

Jamshedpur News :

एडीजे-8 के पट्टादार के कोर्ट में सोमवार को सोनारी थाना में दर्ज सीमा देवी हत्याकांड में गठित पुलिस टीम में शामिल पदाधिकारी सह वर्तमान में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार की गवाही हुई. राजीव कुमार ने केस का समर्थन किया. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता निमाई पंडा व अधिवक्ता गौरव पाठक ने गवाह को क्रॉस करते हुए पूछा कि आरोपी दारोगा मनोज गुप्ता की गिरफ्तारी उनके सामने हुई सवाल का जवाब राजीव कुमार ने नहीं में दिया. इसके अलावा केस की दूसरी गवाह रीता देवी (मनोज गुप्ता की पड़ोसी) मुकर गयी. जबकि एक अन्य गवाह सह तत्कालीन दंडाधिकारी मनमोहन प्रसाद से घायल पूनम गुप्ता व चंदन के फर्द बयान से जुड़ा सवाल किया गया. इस पर मनमोहन प्रसाद ने कहा कि किस तिथि को ये फर्द बयान हुआ था. घायल ने अपने बयान में क्या कहा था यह पूरी तरह से याद नहीं है. कोर्ट ने केस की अगली सुनवाई के लिए 16 जनवरी 2024 की तिथि निर्धारित की है. कोर्ट में अभियोजन पक्ष से एपीपी मारकॉस कुजूर मौजूद थे.मालूम हो कि पांच साल पूर्व 2019 में सोनारी नौलखा अपार्टमेंट में दारोगा मनोज गुप्ता ने सीमा देवी की गोली मारकर हत्या और अपनी पत्नी पूनम गुप्ता पर फायरिंग की थी. घटना के बाद निलंबित दारोगा मनोज गुप्ता करीब 5 वर्षों तक जेल में रहे. गत 15 मार्च 2024 को झारखंड हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद से वर्तमान में जेल से बाहर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version