Jamshedpur News : खबर का असर : डोबो के पास काटे गये पेड़ों के मामले में कार्रवाई का आदेश

Jamshedpur News : सरायकेला-खरसावां जिले के डोबो के पास स्थित कालीझरना में पेड़ काटने की घटना की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद झारखंड के पीसीसीएफ सत्यजीत सिंह ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:57 AM

पीसीसीएफ ने मांगी रिपोर्ट, दर्ज होगा एफआइआर

Jamshedpur News :

सरायकेला-खरसावां जिले के डोबो के पास स्थित कालीझरना में पेड़ काटने की घटना की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद झारखंड के पीसीसीएफ सत्यजीत सिंह ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है. चूंकि, वह डिवीजन सरायकेला के अधीन आता है, इस कारण वहां डीएफओ का पद खाली है. ऐसे में रेंज ऑफिसरों को कहा गया है कि वे लोग इस मामले में कार्रवाई करें और पेड़ काटने वालों के खिलाफ केस दायर करें. इस दौरान पेड़ काटने वाले अगर ग्रामीण हैं तो उनमें जागरुकता लायी जाये. अकेसिया पेड़ों की कटाई की गयी है, जिसका इस्तेमाल जलावन के लिए किया जाता है. इसे सुखाने की जरूरत नहीं पड़ती है, जिस कारण इसकी कटाई की गयी है. पीसीसीएफ को तत्कालिक जानकारी दी गयी है कि वहां के ग्रामीणों द्वारा पेड़ काटा गया है. कोई माफिया का मामला नहीं है. इस पर पीसीसीएफ ने पूरी रिपोर्ट तलब की है. सरायकेला के डीएफओ का पदस्थापन करने की तैयारी की जा रही है, ताकि इस तरह की तस्करी को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version