22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : यूनियन चुनाव से टेल्को कॉलोनी में पार्टी का दौर शुरू

Jamshedpur News : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी अपना-अपना वोट बैंक सहेजने की कवायद में जुट गये हैं. वोटरों को अपने पक्ष में मजबूत करने के लिए लिट्टी-चोखा, मटन, चिकन भोज के आयोजन में जुट गये हैं.

एल फोर खाली क्वार्टर की डिमांड बढ़ी

डिपार्टमेंट के प्रभावशाली कर्मचारियों की बढ़ी पूछ

Jamshedpur News :

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी अपना-अपना वोट बैंक सहेजने की कवायद में जुट गये हैं. वोटरों को अपने पक्ष में मजबूत करने के लिए लिट्टी-चोखा, मटन, चिकन भोज के आयोजन में जुट गये हैं. आलम यह है कि कभी कर्मचारियों से सीधे मुंह बात न करने वाले नेता इन दिनों मीठी जुबान में गुफ्तगू करने लगे हैं. अपने-अपने डिपार्टमेंट के वोटरों को गोलबंद करने के लिए पार्टी में आने के लिए विशेष आग्रह कर रहे हैं. संभावित प्रत्याशी शॉप फ्लोर से लेकर कर्मचारियों के घर की ओर रुख करने लगे हैं. डिपार्टमेंट के प्रभावशाली कर्मचारियों की पूछ ज्यादा बढ़ गयी है, जो चुनाव में जीत-हार तय करने की क्षमता रखते हैं. ऐसे कर्मचारियों को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी भोज का आमंत्रण अभी से देने लगे हैं. कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जो अपने कार्यों से जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं और भोज के आयोजन से दूर हैं. कर्मचारियों को अपना काम याद दिला रहे हैं.

टेल्को कॉलोनी में खाली एल फोर आवास की डिमांड बढ़ी

टेल्को कॉलोनी में खाली एल फोर आवास की डिमांड अचानक बढ़ गयी है. पार्टी देने के लिए संभावित प्रत्याशी टेल्को कॉलोनी में खाली एल फोर आवास की चाबी की जुगाड़ लगा रहे हैं. क्योंकि ज्यादातर वोटर टेल्को कॉलोनी के ही रहने वाले हैं और एल फोर क्वार्टर में जगह ज्यादा है. सोमवार को टेल्को कॉलोनी के कई एल फोर आवास में पार्टी का आयोजन दिखा. टेल्को कॉलोनी में यूनियन चुनाव से वातावरण पर सियासी रंग चढ़ने लगा है. चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आयेगी, पार्टी का दौर बढ़ना तय है.

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन : आज होगा चुनाव नियमावली और क्षेत्र का प्रकाशन, लिये जायेंगे दावा-आपत्ति

जमशेदपुर.

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. मंगलवार को तय कार्यक्रम के तहत चुनाव नियमावली और चुनाव क्षेत्र का प्रकाशन होगा. चुनाव नियमावली और क्षेत्र के प्रकाशन के बाद मंगलवार को ही दावा-आपत्ति के लिए आवेदन लिये जायेंगे. बुधवार को निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम प्रकाशन होगा. इसी दिन मतदाता सूची का प्रकाशन होगा और दावा-आपत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. 25 नवंबर को नामांकन पत्र की वापसी व प्रत्याशियों की सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. जबकि 26 नवंबर की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. उसके बाद मतगणना शाम छह बजे से शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें