जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का खेल बिगाड़ेंगे बाबर खान! ओवैसी की पार्टी से मिला टिकट

Jamshedpur Paschim Vidhan Sabha: बाबर खान को ओवैसी की पार्टी ने जमशेदपुर पश्चिम से अपना प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने के बाद बाबर खान जमशेदपुर पहुंचे.

By Mithilesh Jha | October 22, 2024 10:55 AM

Jamshedpur Paschim Vidhan Sabha: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर हेमंत सोरेन की कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री बनने वाले बन्ना गुप्ता की मुश्किलें इस बार बढ़ सकतीं हैं. एक ओर सरयू राय उनके खिलाफ एक बार फिर मैदान में पहुंच गए हैं, तो दूसरी ओर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआइएमआइएम) ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है.

AIMIM ने जमशेदपुर पश्चिम से बाबर खान को दिया टिकट

बाबर खान को ओवैसी की पार्टी ने जमशेदपुर पश्चिम से अपना प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने के बाद बाबर खान जमशेदपुर पहुंचे. आजादनगर थाना क्षेत्र में उनका जोरदार स्वागत हुआ. इसमें क्षेत्र एवं जिला समिति के हजारों लोग शामिल हुए. बाबर खान ने कहा के 24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ओल्ड पुरुलिया रोड यशु भवन के पास से मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

मानगो में मुस्लिमों की है बड़ी आबादी

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में ही मानगो का इलाका आता है, जहां मुस्लिमों की बड़ी आबादी है. अगर बाबर खान ने मुस्लिम वोट में सेंध लगा दी, तो कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बन्ना गुप्ता का खेल खराब हो सकता है. बहरहाल, बाबर खान के स्वागत समारोह में प्रभारी माजिद साहब, मोहम्मद साकिर, सालिक जावेद, फखरुद्दीन अंसारी, मोहम्मद जावेद व अन्य मौजूद थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2014 में सरयू राय से हारे थे बन्ना गुप्ता

पूर्वी सिंहभूम जिले की जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर वर्ष 2014 में सरयू राय ने बन्ना गुप्ता को पराजित कर दिया था. इसके बाद 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सरयू राय तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़े और उनको पराजित करके बड़ा उलटफेर कर दिया. इस बार सरयू राय जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टिकट पर एक बार फिर जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ रहे हैं.

Also Read

झारखंड विधानसभा चुनाव : कोल्हान के उम्मीदवारों को शुभ मुहूर्त का इंतजार, इस दिन करेंगे नामांकन

BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही फूटा इस्तीफा बम, मेनका सरदार ने पार्टी छोड़ी

Jharkhand Chunav 2024: पश्चिम बंगाल और ओडिशा सीमा पर जांच के लिए बने 10 चेकनाका

अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका से टिकट, झारखंड के पूर्व सीएम ने बीजेपी को कहा- आभार

मिलिए कोल्हान के भाजपा उम्मीदवारों से, जानें रघुवर दास की बहू ने क्या कहा

Next Article

Exit mobile version