29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में खुला पैथोलॉजी लैब, हर तरह की जांच होगी नि:शुल्क

बिष्टुपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल शनिवार को अपनी पहली वर्षगांठ मनायी. इस दौरान मारवाड़ी महिला मंच के सहयोग से अस्पताल में पैथोलॉजिकल लेबोरेटरी सह माइक्रो बायोलॉजिकल लैब का उद्घाटन एसडीओ पीयूष सिन्हा ने किया.

बिष्टुपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल शनिवार को अपनी पहली वर्षगांठ मनायी. इस दौरान मारवाड़ी महिला मंच के सहयोग से अस्पताल में पैथोलॉजिकल लेबोरेटरी सह माइक्रो बायोलॉजिकल लैब का उद्घाटन एसडीओ पीयूष सिन्हा ने किया. इस लैंब में हर प्रकार की जांच नि:शुल्क की जायेगी. इस दौरान एसडीओ पीयूष सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल को हर संभव मदद की जायेगी. इस दौरान जया डोकानिया, लता अग्रवाल सहित अस्पताल के कई डॉक्टर, कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद थे.

एक साल में 410 महिलाओं का कराया गया प्रसव

श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के ट्रस्ट के अधिकारी रवि किरण श्रीपदा ने बताया कि इस एक साल में अस्पताल में 410 महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के साथ 650 गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासोनोग्राफी करायी गयी. वहीं पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला जिले में 40 से अधिक शिविर लगाकर 11 हजार 300 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी. वहीं अस्पताल के ओपीडी में 1300 से अधिक नवजात और बच्चे का इलाज, 10 हजार 700 से अधिक मरीजों के आंखों की जांच व इलाज किया गया. उक्त सभी सेवा अस्पताल में नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी. ग्रामीण इलाकों की गर्भवतियों को अस्पताल द्वारा बस से जमशेदपुर लाकर उनकी समय-समय पर जांच कराने के बाद घर पहुंचा दिया जाता है. इस दौरान स्त्री फॉर स्त्री कैंपेन की शुरूआत की गयी. इस अभियान के तहत कोई भी महिला जरूरतमंद गर्भवती के इलाज और प्रसव का खर्च उठा कर संस्था को सहयोग कर सकती है. कार्यक्रम को मारवाड़ी महिला मंच की लता अग्रवाल, जया डोकानिया, ट्रस्ट अधिकारी सौम्या ने भी संबोधित किया.

दिल की बीमारी से ग्रसित बच्चों का मुंबई में हुआ ऑपरेशन

जन्म से दिल में छेद होने व हार्ट की बीमारी से ग्रसित तीन बच्चों को मुंबई भेजकर नि:शुल्क ऑपरेशन करवाया गया. कदमा में सब्जी बेचने वाले मंटू लाल और काजल के बच्चे के दिल में जन्म से छेद था. उसके बच्चे का मुबंई में नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया. वहीं अस्पताल में जन्मे चांडिल निवासी किरण-रंधीर, बबीता-श्रीराम महतो और मानगो निवासी दुर्गा गोप-सहदेव गोप के बच्चे को प्रमाण-पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया.

Also Read: जमशेदपुर : शीतलहरी से बचाव के लिए कोल्हान को मिले 11 लाख रुपये आपदा फंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें