जमशेदपुर में आज से राशन उठाव व वितरण करेंगे PDS डील

बैठक में महासचिव प्रमोद गुप्ता ने बताया कि पीडीएस डीलरों को दिये गये आश्वासनों का निदान झारखंड सरकार के बजट में नहीं करने पर डीलरों का सामूहिक हड़ताल फिर जारी होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2024 5:39 AM

जमशेदपुर : पिछले नौ दिनों से चल रही पीडीएस डीलरों का हड़ताल मंगलवार को स्थगित हो गयी. बुधवार से डीलर गोदाम से खाद्यान्न उठाव और कार्डधारियों के बीच राशन वितरण करेंगे. इधर, गोलमुरी क्लब हाउस में मंगलवार को फेयर प्राइस शॉप एसोसिएशन जिला अध्यक्ष मोहन साव उर्फ पारस की अध्यक्षता में सभी प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ जिला कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें अध्यक्ष ने प्रदेश कमेटी के द्वारा लिये गये निर्णय की जानकारी दी. प्रदेश कमेटी के साथ झारखंड सरकार के पदाधिकारियों के साथ हुई वार्ता की भी जानकारी दी.

बैठक में महासचिव प्रमोद गुप्ता ने बताया कि पीडीएस डीलरों को दिये गये आश्वासनों का निदान झारखंड सरकार के बजट में नहीं करने पर डीलरों का सामूहिक हड़ताल पुन: जारी होगा. बैठक में महासचिव प्रमोद गुप्ता, शंकर पोद्दार, सत्यनारायण रजक, विनोद कुमार, विनोद कुमार साव, नीरज कुमार, उत्पल बोस, ललित मंडल, शेख विलाउद्दीन, एके सीट, हिरण्यमय दुबे, दिलीप कुमार महतो समेत काफी संख्या में पीडीएस डीलर मौजूद थे.

Also Read: जमशेदपुर: पेयजल विभाग का नया प्रयोग, अब हर व्यक्ति करा सकेगा पानी की क्वालिटी जांच
मानगो: लोहा के गोदाम के कार्यालय में लगी आग

जमशेदपुर : मानगो के एनएच 33 स्थित भोजनीया पैलेस के सामने आराध्या इंटरप्राइजेज के लोहा गोदाम के कार्यालय में मंगलवार की रात आग लग गयी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. घटना रात करीब 8.15 बजे की है. सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन की दो दमकल गाड़ियां मौके पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने कार्यालय का दरवाजा तोड़कर करीब आधा घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. गोदाम के अंदर ही विशाल जायसवाल की एसयूवी कार और पिकअप वैन थी. दमकलकर्मियों ने दोनों वाहन को गोदाम से बाहर निकाला. बावजूद एसयूवी का पीछे का हिस्सा जल गया.

Next Article

Exit mobile version