Jamshedpur News : कभी भी भंग हो सकती है कन्वाई क्षेत्र में शांति व्यवस्था

Jamshedpur News : टेल्को कमिंस यार्ड में कभी भी शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है. कन्वाई चालकों के दोनों गुटों में बुकिंग रोकने को लेकर टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन की मांग पर धरना दे रहे 29 चालकों की बुकिंग रोक दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 12:51 AM

कन्वाई चालकों के दो गुटों में बुकिंग रोकने को लेकर टकराव की स्थिति

वरीय संवाददाता , जमशेदपुर

टेल्को कमिंस यार्ड में कभी भी शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है. कन्वाई चालकों के दोनों गुटों में बुकिंग रोकने को लेकर टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन की मांग पर धरना दे रहे 29 चालकों की बुकिंग रोक दी गयी है. इसका कन्वाई चालक संघ के सदस्य विरोध कर रहे हैं. रविवार को 29 चालकों के बुकिंग रोके जाने को लेकर दोनों पक्षों के सदस्यों में जमकर विवाद हुआ. दोनों पक्षों ने एक- दूसरे को देख लेने और एक दूसरे पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप मढ़ा. दोनों पक्ष टेल्को थाना, एसडीओ, डीसी, एसएसपी को लगातार मांग पत्र दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई निर्णय नहीं सुनाया गया है. इससे कभी भी दोनों यूनियनों में विवाद से इनकार नहीं किया जा सकता है.

250 चालक जान जोखिम में डालकर चेसिस पहुंचा रहे : ज्ञानसागर

ज्ञान सागर प्रसाद, बिनोद कुमार सिंह पक्ष के लोगों का कहना है कि जेपी सिंह, बुकिंग क्लर्क संजय यादव, श्री निवास राव ने मौखिक रूप से बुकिंग बंद करने की बात कही, जबकि 975 लिस्टेट चालकों में 100 चालक बीमार, 50 चेसिस चलाना नहीं जानते हैं. दो दर्जन से ज्यादा चालक हार्ट, प्रेशर के मरीज भी हैं. कई चालक सरकारी नौकरी, राशन डीलर हैं. उनके नाम पर वाहनों की बुकिंग हो रही है. 250 चालक जान जोखिम में डालकर चेसिस पहुंचा रहे हैं, जिसको सरकारी प्रावधान के तहत सुविधा, वेतन, बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है.

ज्ञान सागर प्रसाद, विनोद सिंह शांति व्यवस्था में बाधक : यूनियन

ऑल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन का पक्ष है कि ज्ञान सागर प्रसाद, विनोद सिंह शांति व्यवस्था में बाधक बने हुए हैं. बुकिंग लेकर धरना पर बैठ जाते हैं. इसके कारण कन्वाई क्षेत्र में अशांति का माहौल बन गया है. जिला प्रशासन को गलत जानकारी देकर गुमराह कर रहे हैं. 975 में मात्र 29 चालक हैं, जो बाधक बने हुए हैं. इसके कारण उनकी बुकिंग धरना जारी रहने तक रोकी गयी है. धरना समाप्त करने के बाद ही उन्हें बुकिंग मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Jamshedpur News : यहां जमशेदपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Next Article

Exit mobile version