Jamshedpur Plane crash : भारतीय नौसेना की विशेष टीम ने अंतत: घटना के छठे व सर्च ऑपरेशन के दूसरे दिन रविवार की दोपहर में चांडिल डैम के अंदर क्रैश विमान को ढूढ़ निकाला. डैम के अंदर से रविवार करीब पौने दो बजे नौसेना की टीम के सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रमाण के लिए विमान के बांये डायना का करीब तीन फीट का एक हिस्सा (सफेद रंग) डैम के बाहर निकाला.
क्रैश विमान का लोकेशन चिह्नित
नौसेना की टीम ने क्रैश विमान के मिले लोकेशन को जेडटी ट्यूब (प्लास्टिक के ड्रॉमों को जोड़कर बनायी छोटी नाव) से निशान लगाने का भी काम किया. साथ ही सोमवार को क्रैश विमान को निकालने के लिए रूट मैपिंग भी की. रूट मैपिंग में रेल लाइन, घरों व अन्य संरचना कहां बनी हुई है, कहां खाली जगह है, उसे विस्तार से चिह्नित किया. ताकि क्रैश विमान को डैम से बाहर निकालने में कोई परेशानी न हो.
रविवार को नौसेना ने क्रैश विमान के डायना का कुछ हिस्सा निकाला
नौसेना की 16 सदस्यीय विशेष टीम सुबह करीब 9 बजे चांडिल डैम की गहराई में उतरी थी. सबसे पहले नौसेना की तीन बोट व नौका बिहार के एक बोट से क्रैश हुई विमान की तलाश शुरू की. ग्रामीणों व एक प्रत्यक्षदर्शी के बताये लोकेशन पर पहुंचकर टेक्नीकल टीम डैम की गहराई में गयी, लेकिन क्षतिग्रस्त विमान का पता नहीं चल पाया.
चिह्नित प्वाइंट से सात किमी दूर डैम की गहराई में मिला विमान
इसके बाद नौ सेना की टीम चांडिल डैम के चिह्नित प्वाइंट से करीब सात किमी दूर नीमडीह प्रखंड के डूब क्षेत्र प्रसिद्ध कोयलागढ़ बूढ़ा बाबा शिव मंदिर (जो अभी चांडिल डैम के पानी में डूबा हुआ है) के निकट वनडीह नामक गांव के समीप पहुंची. जहां करीब 27 मीटर (लगभग 90 फीट) गहराई में गयी नौसेना की टीम को क्रैश विमान को ढूंढने में सफलता मिली. इसके बाद प्रमाण के तौर पर नौसेना की टेक्नीकल टीम ने क्रैश विमान का एक हिस्सा बाहर निकाला.
रूट मैपिंग किया
नौसेना की टीम ने सोमवार को विमान को निकलने के लिए रूट मैपिंग की और लोकेशन को चिह्नित करने के बाद डैम से शाम करीब चार बजे के बाद निकली. हालांकि नौसेना की टीम ने अभी तक इस संबंध में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है. क्रैश विमान को ढूंढ़ने में सफलता मिलने के बाद शासन-प्रशासन की टीम ने नौसेना की टीम को धन्यवाद दिया है.
ऐसे डैम के अंदर से निकाला जायेगा क्रैश विमान
सोमवार की सुबह में चिह्नित किये गये डैम के लोकेशन में नौसेना की टीम विशाल व विमान के वजन से अधिक क्षमतायुक्त गुब्बारा (गैस भरा) को लगायेगी. नौसेना की टेक्नीकल टीम डैम की गहराई में जाकर विमान को चारों ओर से मोटे रस्सी से बांधकर गुब्बारे के सहारे ऊपर खींचेगी और सुरक्षित स्थान पर रखेगी. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.
सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद चांडिल डैम में क्रैश हो गया था विमान
मंगलवार (25 अगस्त) की सुबह करीब साढ़े 11 बजे जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के बाद से अलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनिंग विमान लापता हो गया था. इसके बाद विमान के डैम में क्रैश होने की बात सामने आयी थी. गुरुवार की सुबह चांडिल डैम से ट्रेनी पायलट शुभ्रतो दत्त और पायलट जीत सत्रु का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद विमान के डैम में क्रैश होने की खबर पुख्ता हो गयी थी.
क्षतिग्रस्त मलवा का टुकड़ा मिलने पर भूतपूर्व सैनिकों ने लहराया तिरंगा
इधर, रविवार को जमशेदपुर के भूतपूर्व सैनिकों की टीम चांडिल डैम पहुंची व भारतीय नौसेना की टीम के सर्च ऑपरेशन में काफी सहयोग किया. रविवार शाम लापता विमान को खोज निकालने के बाद पूर्व सैनिकों ने भारत माता की जय, भारतीय नौसेना की टीम जिंदाबाद के नारा लगाकर टीम का हौसला बढ़ाया. साथ ही तिरंगा झंडा लहराकर नौसेना की टीम को सामूहिक सैल्यूट भी किया.
Also Read : जमशेदपुर से लापता विमान को अब खोजेगी इंडियन नेवी, NDRF को नहीं मिली सफलता