Loading election data...

जमशेदपुर : कवियों ने स्वरचित कविताओं का किया पाठ, मासिक काव्य कलश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

साहित्य समिति की ओर से सोमवार को तुलसी भवन बिष्टुपुर में मासिक काव्य कलश कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान साहित्यकार बालमुकुंद गुप्त की जयंती भी मनायी गयी. ब्रजेंद्र नाथ मिश्र ने उनका साहित्यिक जीवन परिचय दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2023 11:42 AM

साहित्य समिति की ओर से सोमवार को तुलसी भवन बिष्टुपुर में मासिक काव्य कलश कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान साहित्यकार बालमुकुंद गुप्त की जयंती भी मनायी गयी. ब्रजेंद्र नाथ मिश्र ने उनका साहित्यिक जीवन परिचय दिया. डाॅ वीणा पांडेय भारती की सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ. 25 कवियों ने स्वरचित काव्य पाठ किया. काव्य पाठ करने वालों में माधवी उपाध्याय, वीणा पांडेय भारती, हरिहर राय चौहान, प्रदीप कुमार मिश्र, यमुना तिवारी व्यथित, शीतल प्रसाद दूबे, हरि किशन चावला, जितेश तिवारी, शिव नंदन सिंह, कुमार राजेंद्र गोस्वामी, दिव्येंदु त्रिपाठी, कैलाश नाथ शर्मा गाजीपुरी, बलबिंदर सिंह, लक्ष्मी सिंह रुबी, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, लखन विक्रांत, संतोष कुमार चौबे, शकुंतला शर्मा, भंजदेव देवेंद्र कुमार व्यथित, ब्रजेंद्र नाथ मिश्र, सुरेश चंद्र झा, डाॅ राकेश कुमार पांडेय, अजय प्रजापति, प्रदीप सिंह, डाॅ संजय पाठक स्नेही व अन्य शामिल थे. मौके पर मुख्य अतिथि विश्व भोजपुरी सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ अशोक कुमार सिंह को अंगवस्त्र, गुलदस्ता और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया. उन्होंने वाराणसी में भोजपुरी के लिए हो रहे क्रियाकलापों से सभी को अवगत कराया. अगले साल होने वाले विश्व भोजपुरी सम्मेलन में यहां के साहित्यकारों को आमंत्रित भी किया. इसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चंद्र मुनका ने की. साहित्य समिति के सह सचिव दिव्येंदु त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया. तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी ने स्वागत भाषण दिया. साहित्य समिति के सचिव डाॅ अजय कुमार ओझा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Also Read: जमशेदपुर: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी, ब्रह्मबेला से ही घाटों पर जुटने लगी थी भीड़

Next Article

Exit mobile version