हर थाना क्षेत्र के दागियों की स्कैनिंग कर रही है पुलिस, जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर

हर थाना क्षेत्र के दागियों की स्कैनिंग कर रही है पुलिस, जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:45 PM

– 400 से ज्यादा दागियों पर सीआरपीसी के तहत 110 का वाद एसडीओ कार्यालय में दर्ज

– क्षेत्र के सभी दागी और जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश

फोटो- 21 मुकेश लुणायत

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस तैयारी में जुट गयी है. किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हो, इसके लिए कप्तान टीम बना कर काम कर रहे हैं. सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी और थानेदारों को कई आदेश दिये हैं. चुनाव के दौरान कोई असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार से भी चुनाव को बाधित न करे, इसके लिए एसएसपी के आदेश पर थाना स्तर पर दागियों की स्कैनिंग करने का काम शुरू कर उनके खिलाफ वाद दायर किया गया है. सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि चुनाव को लेकर दागियों को चिह्नित किया जा रहा है. एनडीपीएस, एक्साइज, आर्म्स एक्ट और अन्य मामलों में जिन पर केस है, उनकी थानावार सूची बनाने का सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है. पुलिसकर्मियों को सूचना तंत्र को भी मजबूत करने को कहा गया है. क्षेत्र के सामाजिक लोगों के साथ मिलकर गली-मुहल्लों की गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है.

400 से ज्यादा को भेजा जा चुका है प्रतिवेदन

अलग-अलग थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों के खिलाफ एसडीओ कार्यालय से प्रतिवेदन भेजने का काम भी शुरू कर दिया गया है. अब तक 400 से ज्यादा दागी या असामाजिक तत्वों के खिलाफ सीआरपीसी 110 के तहत प्रतिवेदन भेजा जा चुका है. जिन-जिन दागियों के खिलाफ प्रतिवेदन भेजा गया है, उन सभी पर गंभीरता से निगरानी रखने का आदेश भी सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट बना कर वरीय अधिकारी को सौंपने का निर्देश भी दिया गया है.

जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर

हाल में जेल से छुटने वाले अपराधियों पर भी नजर बनाये रखने का आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है. सातिर अपराधियों की सूची बना कर उन्हें हर रोज डीएसपी कार्यालय में हाजिरी लगवाने को भी कहा गया है, ताकि अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. इसके अलावा फरार वारंटी और अवैध रूप से संचालित सभी शराब भट्ठी को तोड़ कर संचालक को गिरफ्तार करने की कार्रवाई भी की जा रही है.

कोट :

लोकसभा चुनाव को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र के दागियों की सूची बना कर उनके खिलाफ सीआरपीसी 110 के तहत प्रतिवेदन देने को कहा गया है. अब तक 400 से ज्यादा दागियों को प्रतिवेदन भेजा जा चुका है. आगे भी कार्रवाई जारी है.

Next Article

Exit mobile version