25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा : ब्राउन शुगर की डिलिवरी के लिए इंतजार कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार,170 पुड़िया बरामद

बागबेड़ा : ब्राउन शुगर की डिलिवरी के लिए इंतजार कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार,170 पुड़िया बरामद

Jamshedpur police/Brown Sugar: बागबेड़ा पुलिस ने चाईबासा बस स्टैंड के पास 170 पुड़िया Brown Sugar के साथ एक व्यक्ति को Arrest किया है. गिरफ्तार होने वाले व्यक्ति का नाम जमीर अहमद है. वह परसुडीह के किताडीह मस्जिद रोड का रहने वाला है. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे शनिवार को Jail भेज दिया. इस कांड में संलिप्त खड़गपुर के मो. दौलत खान और हल्दीपोखर के राजू फरार है. पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ NDPS ACT का केस दर्ज किया है. दोनों फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उक्त जानकारी Press Conference के दौरान ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषव गर्ग ने दी. शनिवार को SSP Office स्थित प्रेक्षागृह में Press Conference का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषव गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि बागबेड़ा के चाईबासा Bus Stand के पास एक व्यक्ति ब्राउन शुगर देने के लिए किसी युवक का इंतजार कर रहा है. सूचना मिलने के बाद बागबेड़ा थाना प्रभारी PC SINHA के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. जहां जमीर अहमद को गिरफ्तार किया गया. छानबीन के दौरान उसके पास से 170 पुड़िया ब्राउन शुगर व एक मोबाइल बरामद किया गया. जब्त ब्राउन शुगर का वजन 28 ग्राम 10 मिलीग्राम है एवं उसका अनुमानित मुल्य 42 Thousandबताया जाता है.
खड़गपुर से ब्राउन शुगर लेकर आया था जमीर :
मिली जानकारी के अनुसार जमीर का भाई शमशेर वर्तमान में खडगपुर जेल में बंद है. शमशेर का साला का नाम मो. दौलत खान है. जमीर ने पुलिस को बताया कि वह 170 पुड़िया ब्राउन शुगर खड़गपुर के मो. दौलत खान के पास से लेकर आ रहा था. उस ब्राउन शुगर की पुड़िया को दौलत ने हलदीपोखर के राज को देने के लिए कहा था. जमीर ने राज को स्टेशन के चाईबासा बस स्टैंड के पास आने को कहा था. वह पुड़िया लेकर राज का इंतजार ही कर रहा था. उसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
SIT बना कर पुलिस कर रही है छापेमारी :
एसपी ऋषव गर्ग ने बताया कि ड्रग, नशा और ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक एसआइटी का गठन किया है. इसमें जरूरत पड़ने पर सीमावर्ती जिला के पुलिस को भी शामिल किया जाता है. इसके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ताकि ड्रग, ब्राउन शुगर व नशा के कारोबार को समाप्त किया जा सके.
जागरूकता काफी जरूरी :
उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर और ड्रग समाज में तेजी से फैल रहा है. इसे रोकने के लिए पुलिस के साथ साथ सामाजिक स्तर पर लोगों को काम करने की जरूरत है. लोगों को जागरूक होना होगा कि इससे क्या क्या नुकसान हो रहा है. हर घर के बच्चों को जागरूक करना होगा कि ये कितने खतरनाक है. इससे युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है. एक बार लत लगने के बाद नशा करने के लिए लोग अपराध कर रहे है. इससे हम सभी लोगों को मिल कर रोकने की जरूरत है. अन्यथा ये पूरे समाज के लिए खतरनाक होगा. उन्होंने लोगों से Appeal भी किया है कि अगर उन्हें ड्रग, ब्राउन शुगर के कारोबार के बारे में जानकारी मिलती है तो वह पुलिस अधिकारी को सूचित करे. उनका पहचान गुप्त रख कर Campaign चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें