रामनवमी शोभायात्रा से पहले पुलिस ने जमशेदपुर में ड्रोन से की संवेदनशील इलाकों की निगरानी
रामनवमी की शोभायात्रा से पहले जमशेदपुर में पूरे यात्रा मार्ग की पुलिस ने निगरानी की है. ड्रोन के जरिए छतों की स्थिति जानी और मकान मालिकों को छतों पर रखे सामान हटाने के निर्देश दिए.
Table of Contents
जमशेदपुर, निखिल सिन्हा : रामनवमी शोभा यात्रा निकालने के एक दिन पहले जमशेदपुर शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन ने ड्रोन कैमरा उड़ाकर जुलूस मार्ग के आसपास के भवनों की छतों की जांच की.
रामनवमी की शोभायात्रा से पहले छतों का पुलिस ने लिया जायजा
रामनवमी जुलूस में कोई व्यवधान न पड़े, इसके लिए प्रशासन ने बुधवार को एहतियातन ड्रोन कैमरे से तमाम छतों का निरीक्षण करवाया. इसके जरिए छतों पर रखे सामानों की जांच की गयी. ड्रोन से क्षेत्र के धार्मिक स्थल की छत और आसपास की छतों की जांच की गयी. इस दौरान किसी भी छत से पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.
मकान मालिकों को छत पर रखे सामानों को हटाने का आदेश
हालांकि, कई छत को चिह्नित करके छत पर रखे कुछ सामानों को हटाने का आदेश मकान मालिकों को दिया गया है. मकान निर्माण के लिए कुछ छतों पर सामान रखा गया है. उसको भी हटाने की बात पुलिस ने की है. बुधवार को शहर के सभी क्षेत्र के डीएसपी के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की गश्ती की गयी.
ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस ने लिया क्षेत्र का ओवरव्यू
कैमरे की मदद से क्षेत्र का ओवरव्यू लिया गया. पुलिस ने बताया कि रामनवमी जुलूस मार्ग पर विशेष रूप से निगरानी रखी जा रही है. कई संवेदनशील मार्ग पर विशेष बल की तैनाती की गयी है, ताकि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे.
पैदल गश्ती, फ्लैग मार्च के साथ ड्रोन से भी हुई क्षेत्र की गश्ती
सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि पैदल गश्ती, फ्लैग मार्च के अलावा ड्रोन से भी क्षेत्र की गश्ती की जा रही है. निगरानी की मुख्य वजह रामनवमी पर्व के दौरान निकलने वाली शोभायात्रा है. उन क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जा रही है, जिस मार्ग से शोभायात्रा निकलनी है.
शांतिपूर्ण रामनवमी शोभायात्रा के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद
साथ ही शहर के संवेदनशील इलाके के तौर पर चिह्नित स्थानों पर भी ड्रोन से निगरानी की गयी. उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान कोई असामाजिक तत्व किसी प्रकार की बदमाशी न कर पाए, इसके लिए पुलिस और प्रशासन दोनों मुस्तैद हैं.
इन इलाकों की हुई ड्रोन से निगरानी
- जुगसलाई
- परसुडीह
- कदमा
- धातकीडीह
- मानगो
- साकची
- उलीडीह
- बारीनगर
Also Read : आज रामनवमी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, राज्यभर में 10 हजार फोर्स तैनात