Loading election data...

उपद्रवियों से निपटने को लेकर पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

उपद्रवियों से निपटने को लेकर पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 8:39 PM

रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला पुलिस की तैयारी फोटो- 15 मॉक ड्रिल 1,2,3 वरीय संवाददाता, जमशेदपुर रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाये रखने और उपद्रवियों से निपटने को लेकर गोलमुरी पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस ने मॉक ड्रिल कर पूर्वाभ्यास किया. पुलिस के एक विंग को आम जनता बनाया गया, जबकि अन्य को फोर्स के रूप में तैनात किया गया. मैदान में काल्पनिक उपद्रवी की ओर से हो हंगामा शुरू किया गया. इस दौरान पुलिस ने वाटर फायर कर उन लोगों को रोकने का प्रयास किया. उसके बाद लाठी पार्टी को कैसे भीड़ से निपटना है. उसका अभ्यास किया गया. भीड़ में क्या -क्या हो सकता है. इसके बारे में भी जानकारी दी गयी. पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये. सिटी एसपी मुकेश लुणायत, सिटी डीएसपी सुधीर कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि त्योहारों के दौरान विषम परिस्थिति में असामाजिक तत्वों एवं हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस बल के साथ अभ्यास किया गया. पुलिसकर्मी को ब्रीफ कर भीड़ से निपटने के बारे में बताया गया. हालांकि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी या अशांति न हो, इस पर विशेष ध्यान रखना है. इसके लिए सभी डीएसपी और थाना प्रभारी को ब्रीफ किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version