26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News Today: मटका अड्डा में छापा, 2 गिरफ्तार, संचालक फरार

जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर में चल रहे मटका अड्डा में सोमवार की रात पुलिस ने छापामारी की. इसमें दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर 2 निवासी अख्तर अंसारी और मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी राशिद आलम शामिल हैं.

जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर में चल रहे मटका अड्डा में पुलिस ने छापेमारी की. इसमें दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर 2 निवासी अख्तर अंसारी और मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी राशिद आलम शामिल हैं. इस मामले में मटका संचालक कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर 2 निवासी भोला और बच्चा खान फरार है.

एमजीएम: सड़क हादसे में घायल की मौत, शिकायत

एमजीएम थाना अंतर्गत गौड़गोड़ा में सड़क हादसा में घायल रुपायडांगा निवासी सन्नी आलम शेख की इलाज के दौरान सोमवार को एमजीएम अस्पताल में मौत हो गयी. मंगलवार को मृतक के परिजन ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजा की मांग को लेकर एमजीएम थाना पहुंचे. थाना प्रभारी से शिकायत की. जानकारी के अनुसार मृतक मजदूरी करते थे.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम में पिछले साल के मुकाबले अपराध में आयी कमी, देखें क्राइम के आंकड़े
कदमा : धोखाधड़ी के दो आरोपी कोर्ट से बरी

जमशेदपुर के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मयंक मलियाज की कोर्ट ने मंगलवार को कदमा थाना में दर्ज धोखाधड़ी के केस में साक्ष्य के अभाव में आरोपी पुष्पाकर आर्या और अजय कुमार पंडित को बरी किया. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विजय शंकर पाठक ने पक्ष रखा. पूर्व में मानगो निवासी बबिता सिंह ने कारोबार करने के लिए अलग-अलग तिथियों में साढ़े 15 लाख रुपये कर्ज दिया था, बदले में पुष्पाकर आर्या और अजय कुमार पंडित ने चेक दिया था.

पारिवारिक विवाद में महिला ने पी फिनाइल

सिदगोड़ा के बाबुडीह में पारिवारिक विवाद में सरस्वती देवी नामक महिला ने फिनाइल पी ली. घरवालों ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया है.

जुस्को यूनियन ने दी रिटायर कर्मचारियों को विदाई

जुस्को श्रमिक यूनियन की ओर से टाटा स्टील यूआइएसएल कंपनी से रिटायर हुए तीन कर्मचारियों को विदाई दी गयी. पब्लिक हेल्थ के बुधनी, वाटर मैनेजमेंट के पीके बनर्जी व हॉर्टिकल्चर के एंथोनी को विदाई दी गयी. यूनियन परिसर में आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता रघुनाथ पांडेय ने की.

Also Read: Jharkhand News : CCTV से अपराध व ट्रैफिक की होगी निगरानी, जमशेदपुर शहर में बनेगा कंट्रोल कमांड सेंटर
न्यूवोको को तीसरी तिमाही में 31.03 करोड़ का लाभ

न्यूवोको विस्टास कारपोरेशन लिमिटेड ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 31.03 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है. बीते साल की समान तिमाही में न्यूवोको ने 75.29 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था. भारत में पांचवें सबसे बड़े सीमेंट समूह, न्यूवोको ने लगातार मजबूत प्रदर्शन किया. बिक्री और आय में बढ़ोतरी के साथ लाभ कमाया है. तीसरी तिमाही में न्यूवोको की कुल सीमेंट बिक्री 4.02 एमएमटी तक पहुंच गयी.

अपने पूरे संचालन से राजस्व 2,421 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में न्यूवोको की नेट कंसोलिडेटेड आय 2,431.87 करोड़ रुपये रही, यह पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 2,608.76 करोड़ रुपये से 6.78 प्रतिशत कम है. इस दौरान न्यूवोको का एबिटिडा 55 फीसदी बढ़कर 421 करोड़ रुपये रहा जो कि एक बड़ी उपलब्धि है. वहीं न्युवोको का कुल ऋण 632 करोड़ रुपये कम होकर 4,533 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी के देश भर में कुल 56 प्लांट हो गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें