23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस लाइन की बदलेगी सूरत,एसएसपी समेत सभी पुलिसकर्मी करेंगे श्रमदान

पुलिस लाइन की बदलेगी सूरत,एसएसपी समेत सभी पुलिसकर्मी करेंगे श्रमदान

Golmuri Police Line/Jamshedpur: गोलमुरी पुलिस लाइन की सूरत अब कुछ दिनों में बदलने वाली है. Police line की साफ- सफाई और सुविधाओं को लेकर कई अहम निर्णय लिया गया है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय पुलिस लाइन की सफाई से संबंधित है. इस संबंध में एसएसपी किशोर कौशल ने नई पहल की शुरुआत की है. एसएसपी ने बताया कि अब हर पुलिसकर्मी अपनी छुट्टी के दिन पुलिस लाइन में Donation of labour (श्रमदान) कर सफाई करेंगे ताकि पुलिस लाइन को पूरी तरह से साफ- सुथरा बनाया जा सके. एसएसपी ने बताया कि इस श्रमदान में वह खुद भी शामिल रहेंगे. उन्होंने यह Order जारी किया है कि सभी रैंक के पुलिसकर्मी इस श्रमदान कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. एसएसपी ने बताया कि सोमवार को इसका शुभारंभ किया जायेगा. इसको लेकर पुलिस लाइन के मेजर को अलग अलग दिन के हिसाब से टीम बनाने का आदेश भी दिया गया है. ताकि हर दिन पुलिस लाइन का एक बड़ा क्षेत्र साफ किया जा सके. उक्त निर्णय शनिवार कोGolmuri Police Line में आयोजित Police Sabha (पुलिस सभा) के दौरान लिया गया. पुलिस सभा में पुलिसकर्मियों ने अपनी अपनी समस्याओं को एसएसपी से अवगत कराये. इस दौरान पुलिसकर्मी ने पुलिस लाइन में पानी, नाली,बैरक और शौचालय की समस्या के बारे में जानकारी दिये. इसके अलावे कुछ पुलिसकर्मियों ने अपनी निजी परेशानियों के बारे में भी जानकारी दिया. जिसे एसएसपी ने काफी गंभीरता से लेते हुए कई आदेश जारी किये. इस मौके पर ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषव गर्ग, ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे.

27 Police Line 1
गोलमुरी पुलिस लाइन में पुलिस सभा में उपस्थित एसएसपी व अन्य पुलिसकर्मी


नाली और साफ- सफाई पहली प्राथमिकता :
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस लाइन में नाली और साफ- सफाई को बेहतर करना उनकी पहली प्राथमिकता है. नाली की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता है. सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. कचरा उठाव की भी कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में एसएसपी ने पुलिस लाइन के मेजर को कार्य की सूची बनाने और उसके निर्माण कार्य में आने वाले खर्च का ब्यौरा तैयार करने को कहे है. उसके बाद पुलिस लाइन की नाली और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जायेगा. ताकि पुलिसकर्मी को कोई दिक्कत न हो. उन्होंने पुलिस लाइन के मैदान में उगे झाड़ियों को भी ट्रैक्टर लगा कर हटवाने का आदेश दिया है.
ब्लॉक में सोसाइटी बना कर करे कार्य :
एसएसपी किशोर कौशल पुलिस लाइन के अलग अलग ब्लॉक में रहने वाले लोगों को अपने अपने ब्लॉक में सोसाइटी बनाने की बात कही है. उन्होंने बताया कि जैसे अपार्टमेंट एरिया में सोसाइटी बना कर उसकी देख रेख की जाती है. वैसे ही पुलिस लाइन में भी छोटी छोटी सोसाइटी बना कर उसे बेहतर बनाने और साफ सफाई रखने को लेकर काम करे. लोगों को इसके प्रति जागरूक करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें