Jharkhand News: लफंगों की अब खैर नहीं, जमशेदपुर पुलिस पिंक स्कूटी पेट्रोलिंग से रखेगी नजर
जमशेदपुर पुलिस अब पिंक स्कूटी से लफंगों पर नजर रखेगी. इसके लिए पुलिस 12 स्कूटी खरीदेगी. पुलिस की टीम खासकर कोचिंग संस्थान, पार्क के आसपास के इलाकों में सक्रय रहेगी
जमशेदपुर: शहर में अब पुलिस की पिंक स्कूटी पेट्रोलिंग लफंगों पर नजर रखेगी व युवती व महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेगी. खासकर शहर के पार्क के अलावा शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग के आसपास पिंक स्कूटी पेट्रोलिंग की टीम नजर रखेगी. वहीं, किसी तरह की घटना होने पर स्कूटी से ही बदमाश का पीछा कर उसे पकड़ स्थानीय थाना को सौंप कार्रवाई की जायेगी.
जानकारी के अनुसार वर्तमान में कॉलेज व आसपास में पिंक पेट्रोलिंग की व्यवस्था है. इसके लिए एक वाहन में पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पिंक स्कूटी पेट्रोलिंग के लिए जिला पुलिस 12 स्कूटी खरीदने की तैयारी में है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा गया है. पिंक स्कूटी पेट्रोलिंग में महिला के अलावा पुरुष जवानों की भी तैनाती की जायेगी. जुबिली पार्क के अलावा वीमेंस कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज, आमबागान एरिया, मिनी बस स्टैंड समेत बाजार में भी पिंक स्कूटी पेट्रोलिंग की शुरुआत की जायेगी.
शक्ति एप को नये रूप में किया जायेगा तैयार
इधर इव टीजिंग समेत महिला व युवतियों के साथ दुर्व्यवहार रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से शुरू की गयी शक्ति एप को फिर से नये रूप में तैयार किया जायेगा. पिंक स्कूटी पेट्रोलिंग को शक्ति एप से भी जोड़ा जायेगा, ताकि किसी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस बिना समय गंवाये घटनास्थल पर पहुंच कार्रवाई कर सके.
पिंक स्कूटी पेट्रोलिंग की जल्द शुरुआत की जायेगी. इसकी तैयारी की जा रही है. महिला या युवतियों के साथ छेड़खानी या गलत हरकत करने वालों पर पिंक स्कूटी पेट्रोलिंग नजर रखेगी.
प्रभात कुमार, एसएसपी, जमशेदपुर