Jamshedpur News : बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री में नये सिरे से ऑपरेशन की तैयारी, बढ़ेगी फोर्स की संख्या
Jamshedpur News : लाल बाबा फाउंड्री की 70 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन नये सिरे से ऑपरेशन की तैयारी कर रही है.
अभियान में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर और रैप जवान होंगे शामिलJamshedpur News : लाल बाबा फाउंड्री की 70 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन नये सिरे से ऑपरेशन की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक इस अभियान में इस बार प्रशासन की ओर से एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जबकि पुलिस की ओर से डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, वहीं टीम क्यूआरटी की बजाय रैप को शामिल किया जायेगा.
कोर्ट में नाजिर आज जमा करेंगे रिपोर्ट
सूत्रों के मुताबिक बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री से अतिक्रमण हटाने को लेकर की गयी कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट के नाजिर जमा करेंगे. सिविल जज जूनियर डिवीजन जितेंद्र राम के कोर्ट के आदेश से 70 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराना था, मगर भारी विरोध और फोर्स की कमी की वजह से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका था.
कार्रवाई से राहत पाने के लिए हाइकोर्ट गये स्थानीय लोग
बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री की जमीन पर बने संरचना तोड़ने की कार्रवाई रोकने व कोर्ट के आदेश से राहत पाने के लिए स्थानीय लोग व कैलाशनगर व्यवसायी समिति हाइकोर्ट गयी है. हालांकि कोर्ट में दाखिल आवेदन की लिस्टिंग नहीं हुई है. शनिवार को सितंबर माह का अंतिम शनिवार होने व अगले दिन रविवार होने के कारण कोर्ट अवकाश के कारण बंद था.
जमशेदपुर कोर्ट में आपत्ति की सुनवाई आज
सिविल जज जूनियर डिवीजन जितेंद्र राम के कोर्ट में सोमवार को लाल बाबा फाउंड्री की जमीन से कब्जा हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाने को लेकर दायर अपील की सुनवाई होगी. मालूम हो कि पूर्व में हुई सुनवाई में टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से अधिवक्ता विशाल शर्मा ने कोर्ट से समय लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News in Hindi : यहां जमशेदपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.