25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : कुख्यात अपराधियों पर दबिश की तैयारी, 17 पर लगेगा सीसीए, 18 होंगे तड़ीपार

Jamshedpur News : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने कुख्यात अपराधी और शातिर बदमाशों पर दबिश बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर जिला पुलिस शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सीसीए, तड़ीपार और थाना हाजिरी की कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है.

Jamshedpur News :

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने कुख्यात अपराधी और शातिर बदमाशों पर दबिश बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर जिला पुलिस शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सीसीए, तड़ीपार और थाना हाजिरी की कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर सभी थाना प्रभारियों को एसएसपी किशोर कौशल ने दागियों की सूची तैयार करने का आदेश दिया है. जिला पुलिस की ओर से अब तक जेल में बंद 17 शातिर बदमाशों पर सीसीए और जेल से छूटे 18 बदमाशों को तड़ीपार करने की तैयारी कर रही है. जिसकी सूची तैयार कर उपायुक्त को भेजी गयी है. सीसीए और तड़ीपार की तैयार सूची के अनुसार मानगो-उलीडीह थाना क्षेत्र के अपराधियों पर सबसे ज्यादा सीसीए लगाया गया है. दोनों थाना क्षेत्र के 10 कुख्यात अपराधियों पर सीसीए लगाया गया है. जिसमें मानगो और उलीडीह के पांच-पांच अपराधी शामिल हैं. वहीं अगर तड़ीपार की बात करें तो परसुडीह के पांच अपराधियों को तड़ीपार की सूची में शामिल किया गया है. एसएसपी किशोर कौशल ने सभी थाना प्रभारियों को वारंटियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया है. इसके अलावे सभी थाना प्रभारियों को अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया है.

इन पर लग सकता है सीसीए

अपराधी का नाम – थाना

गणेश सिंह – उलीडीह

कन्हैया सिंह – बागबेड़ानीरज दूबे – बागबेड़ा

हरीश सिंह -सीतारामडेराविकास तिवारी – मानगो

सौरभ चौधरी उर्फ पुरन – गोलमुरीअमर ठाकुर – मानगो

सोनू सिंह उर्फ सियाल – सोनारीप्रवीर सिंह- मानगो

नीरज सिंह उर्फ भगना – उलीडीहडेविड टोप्पो – उलीडीह

साजन मिश्रा – उलीडीहसिंटू सिंह – उलीडीह

राहुल सिंह – मानगोआकाश सिंह बाटला – सोनारी

मो. नाजिर उर्फ चांद- साकचीनागेश्वर सिंह – चाकुलिया

ये होंगे तड़ीपार

अपराधी का नाम – थानामनीष सिंह – जुगसलाईमो. फरीद उर्फ इकबाल – बिष्टुपुर

शुभम साहू – बर्मामाइंसमो. दानिश – जुगसलाई

रौशन सिंह उर्फ पाका – परसुडीहमो. शाहरुख – बर्मामाइंस

विक्रम पाल उर्फ विक्की- परसुडीहराहुल गुप्ता – टेल्को

मलखान लोहरा – गोविंदपुरविकास गोप- बिरसानगर

सुरेश कामत उर्फ झंगारी – गोविंदपुरमनीष राय उर्फ टिल्लू – परसुडीह

माे. फिरोज – आजादनगरमो. सहबाज उर्फ सिंटू – आजादनगर

सुमित सिंह उर्फ लंबू- परसुडीहरघुवीर पाठक- परसुडीह

विधाता तंतूबाई – सुंदरनगरअमित कुमार उर्फ गोलू – सुंदरनगर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें