जमशेदपुर : प्रेस क्लब का चुनाव 10 दिसंबर को, तीन साल का होगा कार्यकाल
प्रेस क्लब का चुनाव 10 दिसंबर रविवार को होगा. नयी कमेटी का कार्यकाल तीन साल का होगा. चुनावी कार्यक्रम के अनुसार दो दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.
प्रेस क्लब का चुनाव 10 दिसंबर रविवार को होगा. नयी कमेटी का कार्यकाल तीन साल का होगा. चुनावी कार्यक्रम के अनुसार दो दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. फिलहाल 117 सदस्य मताधिकार के पात्र हैं. यह निर्णय रविवार को रेड क्रॉस सोसाइटी भवन साकची के सभागार में आयोजित आमसभा में लिया गया है. अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने कार्यकाल समाप्ति की घोषणा करते हुए कार्यकारिणी को भंग कर दिया. सात सदस्य तदर्थ कमेटी चुनाव का संचालन करायेगी. चुनाव सात पदों के लिए होगा. इसमें अध्यक्ष (एक), उपाध्यक्ष (दो) महासचिव (एक), सह-सचिव (दो) एवं कोषाध्यक्ष (एक) पर होगा. दो बार किसी पद पर रह चुके लोग उस पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. 3 दिसंबर को नामांकन प्रपत्र का वितरण, 4 को नामांकन, 5 को नाम वापसी एवं स्क्रूटनी, 6 को उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन और 10 दिसंबर की सुबह 10 बजे से लेकर 01 बजे तक मतदान होगा. 02 बजे से मतों की गिनती की जायेगी. सारी प्रक्रिया रेड क्रॉस भवन में ही कराई जायेगी.
Also Read: जमशेदपुर : हाथियों की मौत की उच्च स्तरीय जांच शुरू, दोषियों पर होगी कार्रवाई