प्रेस क्लब के कार्यों को रघुवर दास ने सराहा
Jamshedpur News :
रविवार को प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से फ्री फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें पत्रकारों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. शिविर का उद्घाटन पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में प्रेस क्लब द्वारा किये जाने वाले कार्यों की सराहना की. साथ ही फिजियोथेरेपी के जरिए कई बीमारियों का सफल इलाज होने की बात कही. इस मौके पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, दैनिक भास्कर के संपादक भवानंद झा, दैनिक जागरण के संपादक उमाकांत पाठक, चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. शिविर के आयोजन में जीवन ज्योति फिजियोथैरेपी की ओर से डॉ गौतम कुमार भारती, डॉ हिमांशु शेखर भारती और आनंद आर्यन ने अहम भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है