11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : जिले में मैट्रिक के 72 जबकि इंटर के 32 परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा छह फरवरी 2024 से शुरू होगी. मैट्रिक व इंटर दोनों की परीक्षा 26 फरवरी तक चलेगी.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा छह फरवरी 2024 से शुरू होगी. मैट्रिक व इंटर दोनों की परीक्षा 26 फरवरी तक चलेगी. इस परीक्षा के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है. इस परीक्षा में इस बार जिले के कुल 45,986 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पूर्वी सिंहभूम जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 72 परीक्षा केंद्र जबकि इंटर की परीक्षा के लिए 32 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. मैट्रिक की पहली और इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में होगी. मैट्रिक की परीक्षा में कुल 25,911 जबकि इंटर की परीक्षा में कुल 24,674 परीक्षार्थी शामिल होंगे. 10वीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगी. वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होंगी. कदाचार रहित पारदर्शी परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों की समीक्षा की गयी. परीक्षा केंद्रों से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर जिला शिक्षा विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेज दिया है.

29 फरवरी से शुरू होगी प्रैक्टिकल की परीक्षा

जैक के अनुसार मैट्रिक की प्रैक्टिकल 29 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च, 2024 तक होगी. जबकि इंटरमीडिएट के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 29 फरवरी से 13 मार्च, 2024 तक होगी. प्रैक्टिकल की परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए बाहर से शिक्षकों को भेजा जाएगा.

परीक्षा को लेकर की गयी है ये तैयारी

1 किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, वीक्षक व कर्मचारी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे.

2 केंद्राधीक्षक इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि उनके केंद्र से प्रश्न पत्र वायरल नहीं हो.

3 परीक्षा केंद्र में मुख्य प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की जाये.

4 परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों का परीक्षा हॉल में प्रवेश सुनिश्चित कराया जाये.

5 परीक्षार्थी किसी हाल में परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर प्रवेश नहीं करें.

6 परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.

7. परीक्षा केंद्रों के आसपास घूमते पाये जाने पर बिना वारंट होगी गिरफ्तारी

परीक्षा केंद्र पर शिक्षक व कर्मी नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल

मैट्रिक व इंटर परीक्षा के दौरान केंद्र पर परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षक से लेकर कर्मचारी तक मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. ऐसा करने पर उन कर सख्त कार्रवाई की जायेगी. फ्लाइंग स्वायड की टीम भी इसकी जांच करेगी. मैट्रिक व इंटर परीक्षा के दौरान किसी केंद्र पर कदाचार का मामला प्रकाश में आता है, तो वहां के केंद्राधीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी.

दिव्यांग परीक्षार्थी को मिलेगा सह लेखक

मैट्रिक व इंटर के दिव्यांग परीक्षार्थी को परीक्षा नियमावली के प्रावधान के अनुरूप सह लेखक उपलब्ध कराया जायेगा. जैक जल्द ही इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा-निर्देश जारी करेगा.

Also Read: जमशेदपुर : करनडीह में सेंगेल अभियान ने मनाया हासा-भाषा विजय दिवस

हाईलाइट

मैट्रिक की परीक्षा के लिए कहां बनाए गये हैं परीक्षा केंद्र

परीक्षा केंद्र- किस स्कूल के परीक्षार्थी होंगे शामिल

1. माइकल जॉन गर्ल्स हाई स्कूल गोलमुरी – जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय

2. विवेकानंद हाई स्कूल साकची- गुरुनानक हाई स्कूल साकची, डीबीएमएस गर्ल्स हाई स्कूल जमशेदपुर

3. डीबीएमएस गर्ल्स कदमा- कबीरिया उर्दू हाई स्कूल धतकीडीह, मानिक होमी हाई स्कूल मानगो, बीएसएसपी विद्या मंदिर सोनारी

4. टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल सिदगोड़ा- हरिजन हाई स्कूल भालूबासा, आदिवासी हाई स्कूल सीतारामडेरा

5. राजस्थान विद्या मंदिर साकची- अपग्रेडेड हाई स्कूल हरमाडीह, अपग्रेडेड हाई स्कूल भुरसागुटू, अपग्रेडेड हाई स्कूल सिमुलडांगा, टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल सिदगोड़ा, आरपी पटेल हाई स्कूल जुगसलाई, एनएससीबीएवी जमशेदपुर

6. संत जोसेफ हाई स्कूल गोलमुरी- पीपुल्स एकेडमी हाई स्कूल न्यू बाराद्वारी, गोलमुरी उत्कल समाज हाई स्कूल, श्री डीएन कमानी हाई स्कूल बिष्टुपुर

7. मिथिला हाई स्कूल सोनारी- टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल कदमा, जमशेदपुर हाई स्कूल, डीएवी गर्ल्स हाई स्कूल सोनारी

8. बीएसएसपी विद्या मंदिर हाई स्कूल सोनारी- साकची हाई स्कूल, विवेकानंद हाई स्कूल साकची

9. टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल कदमा- एडीएल सोसाइटी हाई स्कूल कदमा, अमर ज्योति हाई स्कूल पारडीह, राजस्थान विद्यामंदिर साकची, हिंदुस्तान मित्र मंडल गोलमुरी

10. साकची हाई स्कूल साकची- कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल मानगो, गुरु नानक हाई स्कूल मानगो

11. एडीएल हाई स्कूल कदमा- एसआरके हाई स्कूल बिष्टुपुर, आरकेएमएलआइएस हाई स्कूल, सिस्टर निवेदिता गर्ल्स हाई स्कूल बर्मामाइंस

12. पीपुल्स एकेडमी हाई स्कूल न्यू बाराद्वारी- गर्वमेंट हाई स्कूल बिरसानगर, मिथिला हाई स्कूल सोनारी, माइकल जॉन गर्ल्स हाई स्कूल गोलमुरी

13. हिंदुस्तान मित्र मंडल गोलमुरी- बीपीएम हाई स्कूल बर्मामाइंस, जुगसलाई गर्ल्स हाई स्कूल, अपग्रेडेड हाई स्कूल कालीमाटी

14. हरिजन हाई स्कूल भालुबासा- एसबीएम हाई स्कूल मानगो, डेफोडिल्स हाई स्कूल बारीडीह, ज्ञानदीप हाई स्कूल बिरसानगर

15. जमशेदपुर हाई स्कूल- अपग्रेडेड हाई स्कूल लक्ष्मीनगर, अपग्रेडेड हाई स्कूल खुकराडीह, आदर्श बाल हाई स्कूल शास्त्रीनगर

16. गुरुनानक हाई स्कूल साकची- श्यामा प्रसाद हाई स्कूल खासमहल

17. एसएस हाई स्कूल करनडीह- जेबीएवी बोड़ाम, केजीबीवी जमशेदपुर, इंदिरा विद्या ज्योति हाई स्कूल हरहरगुट्टू बागबेड़ा

18. एसएमएस गर्ल्स हाई स्कूल साउथपार्क- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा, प्रगति सरस्वती शिशु विद्यामंदिर, इस्ट प्वाइंट हाई हरहरगुट्टू

19. आरपी पटेल हाई जुगसलाई- बिरसा मेमोरियल हाई स्कूल सरजामदा, बाल विकास विद्या मंदिर हाई स्कूल

20. सिस्टर निवेदिता गर्ल्स हाई स्कूल बर्मामाइंस- एसएनएम हाई स्कूल घोड़ाबांदा, एबीएमपीए हाई स्कूल राहरगोड़ा, खालसा हाई स्कूल बर्मामाइंस, सामुदायिक उच्च विद्यालय बारीगोड़ा

21. सेंट्रल करीमिया हाई स्कूल साकची- हनीफिया हाई स्कूल जवाहरनगर

22. सेंट मेरीज हिंदी हाई स्कूल- शारदा मणी गर्ल्स हाई स्कूल, एसएम एसएम गर्ल्स हाई स्कूल साउथपार्क

23. श्यामा प्रसाद हाई स्कूल खासमहल- सेंट रॉबर्ट हाई स्कूल परसुडीह, एसएस हाई स्कूल करनडीह, सिदो कान्हू मेमोरियल हाई स्कूल केड़ो

24. श्री डीएन कमानी हाई स्कूल बिष्टुपुर- फैजुल उमूल उर्दू हाई स्कूल धतकीडीह, आदिवासी जनकल्याण हाई स्कूल मानगो, सिदो कान्हू शिक्षा निकेतन हाई स्कूल डिमना

25. आरकेएम लेडी इंदर सिंह हाई स्कूल, इंद्रानगर- एसवीबीपी हाई स्कूल छोटागोविंदपुर, गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल टेल्को, इन्कैब केरला पब्लिक स्कूल हाई स्कूल गोलमुरी, उर्दू हाई स्कूल टेल्को, एवीएन हाई स्कूल छोड़ा गोविंदपुर

26. करीम सिटी कॉलेज मानगो- पब्लिक वेलफेयर उर्दू हाई स्कूल मानगो, एपीजे कलाम हाई स्कूल जवाहरनगर मानगो

27. गुरुनानक हाई स्कूल मानगो- वीणापाणी हाई स्कूल धानचटानी, सोमाया मेमोरियल हाई स्कूल शंकोसाई, छोटानागपुर विकास हाई स्कूल सील पहाड़ी

28. बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल बर्मामाइंस- सेंट मेरी हिंदी हाई स्कूल बिष्टुपुर, सेंट जोसेफ हाई स्कूल गोलमुरी, सेंट्रल करीमिया हाई स्कूल साकची, सिदो कान्हू मेमोरियल हाई स्कूल बगानटोला

29. जमशेदपुर बालिका हाई स्कूल साकची- जीवीएम हाई स्कूल जवाहरनगर मानगो, एमओ एकेडमी हाई स्कूल जाकिर नगर, जय प्रकाश स्कूल जयप्रकाश नगर

Also Read: जमशेदपुर : कपाली के युवक ने डाला पोस्ट, बहुत जल्द इंशाअल्लाह! दूसरा पुलवामा भी होगा, गिरफ्तार

इंटर के परीक्षा केंद्र

1. जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज – जेकेएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स मानगो ( कला ) जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज मानगो ( कला और विज्ञान) एलबीएसएम कॉलेज ( कॉमर्स )

2. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज मानगो- जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज ( कला और वाणिज्य ), जेकेएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स मानगो ( विज्ञान ), करीम सिटी कॉलेज ( कला )

3. करीम सिटी कॉलेज मानगो- जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज ( विज्ञान ), जेकेएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स ( कॉमर्स ), एलबीएसएम ( कला )

4. साकची हाई स्कूल – टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर कॉलेज ( कला, वाणिज्य, विज्ञान ), केजीबीवी जमशेदपुर ( विज्ञान), झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बोड़ाम ( कला ), कबीर वीमेंस इंटर कॉलेज ( कला )

5. डीएवी गर्ल्स हाई स्कूल सोनारी- उत्कल समाज इंटर कॉलेज ( कला, वाणिज्य, विज्ञान ), जेएसएम कॉलेज मानगो ( कला, वाणिज्य, विज्ञान ), सेंट्रल करीमिया हाई स्कूल ( कला, विज्ञान )

6. एलबीएसएम कॉलेज – जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज ( कला, वाणिज्य, विज्ञान )

7. ग्रेजुएट कॉलेज- जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज मानगो (कॉमर्स ), करीम सिटी जमशेदपुर ( विज्ञान), एबीएम कॉलेज गोलमुरी ( कला)

8. गोलमुरी उत्कल समाज हाई स्कूल गोलमुरी- एबीएम कॉलेज गोलमुरी ( कॉमर्स ), सर जेजे गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज ( कला )

9. टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर कॉलेज – ग्रेजुएट कॉलेज ( साइंस ), प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल पोटका ( कला, वाणिज्य, विज्ञान )

10. डीबीएमएस गर्ल्स हाई स्कूल कदमा- आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल सीतारामडेरा ( कला, वाणिज्य, विज्ञान), बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल ( कला, वाणिज्य, विज्ञान)

11. हरिजन हाई स्कूल भालूबासा – पीपुल्स एकेडमी प्लस टू हाई स्कूल बाराद्वारी ( कला, वाणिज्य, विज्ञान), टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल कदमा (कला, वाणिज्य, विज्ञान), जमशेदपुर गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल ( कला, वाणिज्य, विज्ञान)

12. सिस्टर निवेदिता गर्ल्स हाई स्कूल बर्मामाइंस- करीम सिटी कॉलेज मानगो ( कॉमर्स )

13. सेंट्रल करीमिया प्लस टू हाई स्कूल- राजेंद्र इंटर कॉलेज ( कला ), आसनबनी इंटर कॉलेज ( कला )

14. एबीएम कॉलेज गोलमुरी – ग्रेजुएट कॉलेज ( कला, कॉमर्स )

15. आरकेएम लेडी इंदर सिंह हाई स्कूल इंद्रानगर – श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज खासमहल ( कला, कॉमर्स, साइंस ), आसनबनी इंटर कॉलेज ( कॉमर्स, साइंस ), अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल सिमुलडांगा ( कला, वाणिज्य, विज्ञान)

16. श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज खासमहल – वीएन प्लस टू हाई स्कूल हल्दीपोखर ( कला, वाणिज्य, विज्ञान), एलबीएसएम कॉलेज ( साइंस )

Also Read: जमशेदपुर : रात का पारा बढ़ा चढ़ा, 2 और 3 जनवरी को होगी बारिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें