19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : रैफ 106 बटालियन ने मनाया स्थापना दिवस

Jamshedpur News : सुंदरनगर स्थित रैफ 106 बटालियन कैंप परिसर में रविवार को स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अधिकारी व जवानों ने लिया हिस्सा

Jamshedpur News :

सुंदरनगर स्थित रैफ 106 बटालियन कैंप परिसर में रविवार को स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर जवानों को बहादुरी और बलिदान के लिए सम्मानित किया गया.कार्यक्रम के दूसरे पहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जवानों ने अपनी विशेष प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कैंप परिसर के जवानों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वितीय कमान अधिकारी शैलेन्द्र कुमार और सच्चिदानंद मिश्र सहित अन्य अधिकारियों व वाहिनी के सभी जवानों उपस्थित रहे. अधिकारी ने बताया कि इस वाहिनी की स्थापना 1 दिसंबर 1992 को दीमापुर, नागालैंड में हुई थी. कार्यक्रम समाप्ति के बाद कैंप परिसर में बड़ा खाना का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें