19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभायात्रा में शामिल रहेगी मतदाता जागरूकता झांकी

महाबली बजरंग अखाड़ा, हिलव्यू कॉलोनी, डिमना रोड

जमशेदपुर. हिल व्यू कॉलोनी डिमना रोड स्थित श्री महाबली बजरंग अखाड़ा की शोभायात्रा में इस बार मतदाता जागरूकता पर आधारित झांकी भी शामिल रहेगी. इसमें मतदान के महत्व और मतदान कैसे करें, के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसके अलावे भगवान राम और वीर बजरंग पर आधारित झांकियां भी मौजूद रहेंगी. भगवान राम के अलग-अलग रूप दर्शनीय होंगे. इसके अलावे अलग-अलग प्रकार के करतब भी खिलाड़ियों के द्वारा दिखाये जायेंगे. श्री महाबली बजरंग अखाड़ा की स्थापना वर्ष 2016 में डाॅ संतोष गुप्ता ने की थी. उसके बाद से अखाड़ा धीरे-धीरे बड़ा होता गया. लोग जुटने लगे और आज डिमना रोड का एक महत्वपूर्ण अखाड़ा में उसकी गिनती होती है. विगत सात वर्षों से रामनवमी उत्सव पूरे धूमधाम से सौहार्द और सद्भावना के साथ मनाया जा रहा है. अखाड़ा के अध्यक्ष डाॅ संतोष गुप्ता ने बताया कि अयोध्या में 500 वर्षों बाद श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में इस वर्ष रामनवमी महोत्सव काफी उत्साह से मनाया जायेगा. इस वर्ष कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. भगवान राम के लिए आरती और दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन भी करने की योजना बनायी जा रही है. चुनाव का समय होने के कारण अखाड़ा की झांकी की थीम भी मतदाता जागरूकता रखी गयी है.

16 अप्रैल को होगा सुंदरकांड पाठ

अध्यक्ष डाॅ संतोष गुप्ता ने बताया कि 16 अप्रैल को सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा. उसके बाद लाठी, भाला तलवार आदि खेल का अभ्यास किया जायेगा. 17 अप्रैल की सुबह रामनवमी पूजन किया जायेगा. उसके बाद शाम के वक्त भजन संध्या और महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. 18 अप्रैल को शामशोभा यात्रा सह विसर्जन जुलूस निकला जायेगा. इसमें बिलासपुर का प्रसिद्ध धूमाल बैंड और रामदरबार शामिल रहेगा. 12 फीट के हनुमान और रामायण की झांकी और विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र होगी.

अखाड़ा कमेटी

अध्यक्ष : डॉ संतोष गुप्ता

उपाध्यक्ष : मुन्ना महंती, कमलेश तिवारी, सौरभ विष्णु व राहुल सिंह

सचिव : मनीष सिंह, राकेश दूबे, राहुल कांत व सुमन शर्मा

सहसचिव : कमल गुप्ता, महेश प्रसाद, रवींद्र सिंह व अमित आनंद

कोषाध्यक्ष : आशीष चंदेल

सह कोषाध्यक्ष : सोनू कुमार

अखाड़ा व्यवस्था प्रमुख : राहुल व हर्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें