19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं का हल के लिए जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बनायें वाट्सएप ग्रुप : उपायुक्त

समस्याओं का हल के लिए जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बनाये वाट्सएप ग्रुप : उपायुक्त

फोटो – 2 रामनवमी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों ने उपायुक्त, एसएसपी, एडीओ के साथ मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में बैठक की. इस दौरान केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति ने जिला प्रशासन को पर्व के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी दी. रामनवमी के दौरान अखाड़ा से लेकर घाट तक किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उसके बारे में जानकारी दी गयी. केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की पूरी बात सुनने के बाद जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के सभी पदाधिकारियों को पूरी तरह से आश्वस्त किया कि रामनवमी के दौरान कोई भी परेशानी नहीं होगी. उनके द्वारा चिह्नित किया गया. हर समस्या का निदान किया जायेगा. उपायुक्त ने केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति को कहा कि समस्याओं का निराकरण के लिए केंद्रीय अखाड़ा समिति और प्रशासन के प्रमुख पदाधिकारियों को जोड़ कर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनायें, जिसमें और भी समस्या के बारे में जानकारी दें, जिसका फौरन निराकरण किया जाये. इस मौके पर एसएसपी किशोर कौशल ने भी निर्भिक होकर पर्व मनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होने की बात भी कही है. उन्होंने केंद्रीय अखाड़ा समिति के सदस्यों से सूचना शेयर करने की बात भी कही. बैठक में मुख्य रूप सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ,एसडीओ पारुल सिंह, निदेशक आइटीडीए, अपर जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला एवं केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह, महासचिव भूपेंद्र सिंह, संयोजक रामबाबू सिंह, संरक्षक भीष्म सिंह, नीरज सिंह, उपाध्यक्ष परमात्मानंद मिश्रा समेत कई सदस्य मौजूद थे.

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

– झंडा के मार्ग में आने वाले बड़े पेड़ की टहनियों की छटाई की जाये.

– जरूरतमंद समितियों को स्लैग दी जाये.

– चैती छठ को भी ध्यान में रखकर समस्त घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा सुनिश्चित हो.

– अखाड़ा समितियों के मार्ग में लटके हुए बिजली के तार को ठीक किया जाये.

– अखाड़ा समितियों के मार्ग को सुनिश्चित हो.

– आवश्यकता के अनुसार बैरियर लगे.

– फोर्स तैनात हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें