Jamshedpur News : जेएनएसी के पार्किंग जोन में लगेगा रेट चार्ट और बोर्ड
Jamshedpur News : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभी पार्किंग स्थल पर पार्किंग जोन, नो पार्किंग जोन और वाहन पार्किंग शुल्क का बोर्ड लगेगा. इसकी जानकारी जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने दी.
Jamshedpur News :
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभी पार्किंग स्थल पर पार्किंग जोन, नो पार्किंग जोन और वाहन पार्किंग शुल्क का बोर्ड लगेगा. इसकी जानकारी जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने दी. साकची और बिष्टुपुर में कुल 12 पार्किंग स्थल है. पूर्व में सभी पार्किंग क्षेत्र में वाहन पार्किंग का बोर्ड लगाया गया था. वर्तमान में बोर्ड फट गया या खराब हो गया है. रेट चार्ट और पार्किंग एरिया का पता नहीं चल पा रहा है. जिसको देखते हुए सभी पार्किंग स्थल, नो पार्किंग जोन और वाहन पार्किंग का बोर्ड लगाया जायेगा. शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है. पार्किंग और नो पार्किंग का बोर्ड नहीं होने से चालकों को परेशानी हो रही है.दुकानदार स्वयं से नहीं लगा सकते हैं नो पार्किंग का बोर्ड
नो पार्किंग का बोर्ड होगा जब्तशहर में लोगों को वाहन पार्किंग से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बिल्डिंग मालिकों ने दुकानों, व्यावसायिक परिसरों और अपार्टमेंट के सामने ””नो पार्किंग”” का बोर्ड लगा रखा है. साकची, बिष्टुपुर सहित शहर के कई इलाकों में दुकानदार स्वयं नो पार्किंग का बोर्ड लगा दे रहे हैं, जिससे कई बार ग्राहकों और दुकानदारों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार से पूछे जाने पर बताया कि नो पार्किंग का बोर्ड स्वयं दुकानदार नहीं लगा सकते हैं. ऐसे बोर्ड को जब्त किया जायेगा. दुकानदार को दुकान के सामने पार्किंग रोकने के लिए ””नो पार्किंग”” का बोर्ड लगाने का अधिकार नहीं है, जब तक कि वह यह साबित न कर ले कि पार्किंग करने से उसकी दुकान में ग्राहकों का आना-जाना बाधित हो रहा है. ऐसा करना गैरकानूनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है