भुइयांडीह: 26 बोरी चावल घोटाला में तीन को शोकॉज
11 मई को धालभूम अनुमंडल एसडीओ पारुल सिंह ने भुइयांडीह नंदनगर में औचक छापेमारी कर 30 किलो चावल(ग्रीन राशन कार्ड मद में आवंटन वाले पीडीएस डीलर यहां से 26 बोरा में कुल 1300 किलो चावल जब्त किया था.
जमशेदपुर. भुइयांडीह नंदनगर में पीडीएस डीलर भोला साव के यहां पकड़ी गयी 26 बोरी चावल के मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी ने मंगलवार को बर्मामाइंस स्थित राज्य खाद्य निगम के सहायक गोदाम प्रबंधक, डोर स्टेप डिलेवरी के अभिकर्ता (डीएसडी) और कंप्यूटर ऑपरेटर को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. 11 मई को धालभूम अनुमंडल एसडीओ पारुल सिंह ने भुइयांडीह नंदनगर में छापेमारी कर 30 किलो चावल (ग्रीन राशन कार्ड मद में एक बोरा से कम आवंटन) आवंटन वाले पीडीएस डीलर यहां से 26 बोरा (1300 किलो) चावल जब्त किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है