डीसी ने समय पर राशन वितरण करने का दिया निर्देश

डीसी ने आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक, ससमय एवं नियमित राशन वितरण के दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 12:07 AM

(फोटो 26 डीसी 1) मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बुधवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की. इसमें बताया गया कि जून माह में 73.19 प्रतिशत खाद्यान्न का डोर स्टेप डिलीवरी हुई जबकि खाद्यान्न का वितरण 57.10 प्रतिशत हुआ. उसे 15 जुलाई तक शत- प्रतिशत वितरण करने का निर्देश दिया. एमओ को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रत्येक माह के 15 तारीख तक खाद्यान्न का डोर स्टेप डिलीवरी तथा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से प्रत्येक माह के पांच तारीख तक ग्रीन चावल का डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से जन वितरण प्रणाली दुकान तक पहुंचायें. डीसी ने कहा कि डाकिया योजना से सभी लाभुकों को प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में अनिवार्य रूप से खाद्यान्न का पैकेट उनके घर तक पहुंचायें. डीसी ने पदाधिकारियों को और भी कई दिशा-निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version